वडोदरा वनडे में अर्शदीप सिंह को नहीं मिला मौका, ये 3 खिलाड़ी भी बाहर, न्यूजीलैंड के लिए इस क्रिकेटर का डेब्यू

वडोदरा वनडे में भारतीय टीम ने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया. वहीं नीतीश रेड्डी पर वॉशिंगटन सुंदर को तवज्जो दी गई. दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम ने भी अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 को मैदान पर उतारा.

Advertisement
अर्शदीप सिंह को वडोदरा वनडे मैच से बाहर रखा गया. (Photo: Getty) अर्शदीप सिंह को वडोदरा वनडे मैच से बाहर रखा गया. (Photo: Getty)

aajtak.in

  • वडोदरा,
  • 11 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी (रविवार) को वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला गया है. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. यानी कीवी टीम को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी है.

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की निगाहें थीं. भारतीय टीम इस मैच में 4 स्पेशलिस्ट बैटर, 1 विकेटकीपर, 2 स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर, 1 विशेषज्ञ स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरी. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को इस मैच में मौका नहीं मिला. इसके अलावा ओपनर यशस्वी जायसवाल, ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और विकेटकीप बैटर ध्रुव जुरेल बेंच पर रहे.

Advertisement

वहीं न्यूजीलैंड की ओर से दाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्रिस्टियन क्लार्क ने अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू किया. कीवी टीम की प्लेइंग इलेवन में भारतीय मूल के लेग-स्पिनर आदित्य अशोक को भी जगह मिली. अशोक का जन्म तमिलनाडु के वेल्लोर में हुआ था और जब वो चार साल के थे, तब उनकी फैमिली न्यूजीलैंड चली आई थी.

शुभमन गिल ने क्या कहा?
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतने के बाद कहा, 'भारत में जब आप दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हैं तो ओस एक बड़ी चुनौती बन जाती है. इसलिए हम देखना चाहते हैं कि हमारी टीम के लिए कौन-सा कॉम्बिनेशन सबसे प्रभावी साबित होता है. पिच अच्छी लग रही है और नए गेंद के साथ दूसरी पारी में बल्लेबाजी थोड़ी आसान होने की उम्मीद है. इसी सोच के साथ हमने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. टीम के अधिकांश खिलाड़ी हाल ही में घरेलू क्रिकेट खेलकर आ रहे हैं, इसलिए सभी अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं. हम काफी क्रिकेट साथ खेल चुके हैं, इसलिए ड्रेसिंग रूम का माहौल हमेशा शांत और पॉजिटिव रहता है.'

Advertisement

न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने कहा कि पिच अच्छी दिख रही है और हालांकि वो भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते. उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम कुछ समय से भारत में मौजूद है और इससे उन्हें टी20 विश्व कप से पहले भारतीय परिस्थितियों को समझने में बड़ी मदद मिल रही है.

माइकल ब्रेसवेल ने कहा, 'हम यहां कुछ दिनों से हैं और यह हमारे लिए बड़ा फयदा है. भारत में खेलने का अनुभव वर्ल्ड कप से पहले बहुत महत्वपूर्ण है. न्यूजीलैंड के लिए खेलना हमेशा गर्व का पल होता है. हम सभी इस सीरीज को लेकर उत्साहित हैं. भारत में खेलना हमेशा शानदार होता है. यहां का सपोर्ट, भीड़ और माहौल खिलाड़ियों को अलग ऊर्जा देता है. टीम में कुछ नए चेहरे हैं, लेकिन समूह में अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद हैं, और हम उसी अनुभव पर भरोसा कर रहे हैं.'

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, ​​डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रैसवेल (कप्तान), जकारी फाउलकेस, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जेमिसन और आदित्य अशोक.

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement