IND vs ENG: 'कोहली-रोहित की कमी खलेगी, लेकिन बुमराह हमारे लिए...', इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले बोले कप्तान गिल

India Tour Of England 2025 Press Conference: 20 जून से टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा शुरू हो रहा है,जहां टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए रवाना होने से पहले गुरुवार को नवनियुक्त टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

Advertisement
कोच गंभीर और कप्तान शुभमन गिल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस. कोच गंभीर और कप्तान शुभमन गिल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

India Tour Of England 2025 Press Conference: 20 जून से टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा शुरू हो रहा है,जहां टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए रवाना होने से पहले गुरुवार को नवनियुक्त टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान गिल ने कहा कि इस दौरे पर हमें विराट कोहली और रोहित शर्मा की कमी खलेगी. लेकिन हमें अपनी टीम पर पूरा भरोसा है.

Advertisement

कप्तान शुभमन गिल और कोच गंभीर ने क्या कहा

खिलाड़ियों के सेलेक्शन के सवाल पर कोच गंभीर ने कहा कि हम खिलाड़ियों को एक या दो मैच के आधार पर तय नहीं करते हैं. जिस टीम का सेलेक्शन इस टूर के लिए किया गया है हमें उसपर भरोसा है. वहीं, प्लेइंग इलेवन के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम हर मैच की कंडीशन के हिसाब से अपनी प्लेइंग इलेवन तय करेंगे. इसीलिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है. 

गौतम गंभीर ने इस दौरे पर प्रेशर के सवालों पर कहा कि कोचिंग के दौरान मैं हमेशा दबाव में रहता हूं. जो सीरीज बीती हैं उसमें भी दबाव था. अब भी है. देश के लिए जीतना सबसे जरूरी है.

यह भी पढ़ें: ENG vs IND Press Conference: 'अगर भीड़ कंट्रोल नहीं कर सकते तो ऐसे जश्न की जरूरत नहीं', बेंगलुरु हादसे पर बोले टीम इंडिया के कोच गंभीर

Advertisement

वहीं, प्लेइंग इलेवन के सवाल पर कोच गंभीर ने कहा कि सारी कंडीशन को देखकर खिलाड़ियों को चुना जाएगा. उसी के हिसाब से स्पिनर्स और तेज गेंदबाज शामिल किए जाएंगे. टेस्ट सीरीज में गेंदबाजों की भूमिका काफी अहम होती है. गंभीर ने कहा कि हम टेस्ट तभी जीतते हैं जब 20 विकेट चटकाते हैं.

वहीं, कप्तानी के सवाल पर गिल ने कहा कि जैसे-जैसे खिलाड़ी खेलता है वैसे-वैसे सिखता है. मुझे टीम से बातचीत करना और उन्हें समझना होगा. यही हमारी मजबूती होगी. मुझे खिलाड़ियों से संपर्क में रहना और उनकी परेशानियों को समझना अच्छा लगता है.

शुभमन गिल ने कहा- हमारे टीम में बुमराह जैसे दिग्गज गेंदबाज हैं. हमारी पेसर्स बहुत अच्छे हैं. हमारी गेंदबाजी बहुत आक्रामक होने वाली है. वहीं, कोच गंभीर ने कहा कि हमारी स्क्वॉड में काफी अच्छे प्लेयर्स हैं और हमें इस सीरीज में दबदबा बनाने की पूरी उम्मीद है. शुभमन गिल ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हम पर प्रेशर जरूर होगा. लेकिन इस टीम से हमें काफी उम्मीदें हैं.

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

Advertisement

इंग्लैंड की धरती पर भारत का रिकॉर्ड 

इंग्लैंड की धरती पर भारत की जीत का टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में भारत ने अब तक (1932-2022) 67 टेस्ट मैच खेले है. इनमें से भारत को सिर्फ 9 टेस्ट में जीत मिली है, जबकि 36 मैचों में हार झेलनी पड़ी. 22 मैच ड्रॉ रहे. महेंद्र सिंह धोनी (2011-2014) का कप्तान के तौर पर इंग्लैंड की धरती पर खराब रिकॉर्ड रहा. 9 टेस्ट मैचों में भारत को एक ही जीत मिली, जबकि इंग्लिश टीम को 7 में जीत मिली. एक मैच ड्रॉ रहा.

जानें 5 मैचों की सीरीज का पूरा शेड्यूल

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज हेडिंग्ले के लीड्स क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होने वाली है, जिसका पहला मैच 20 से 24 जून तक होगा. अगला टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में 2 से 6 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा.तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाई तक लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होगा. फ‍िर मैनचेस्टर 23 जुलाई से 27 जुलाई तक ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट की मेजबानी करेगा. इस रोमांचक सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के द ओवल में खेला जाना है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement