IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर शुभमन ब्रिगेड को मिला बिग बूस्ट... हेड कोच गौतम गंभीर इस दिन टीम जॉइन करेंगे 

गौतम गंभीर अपनी मां के अस्पताल में भर्ती होने के बाद दिल्ली वापस आ गए थे. ऐसे में गौतम गंभीर इंडिया और इंडिया-ए के बीच आयोजित तीन दिवसीय इंट्रा स्क्वॉड मैच से अनुपस्थित रहे.

Advertisement
Shubman Gill and Gautam Gambhir Shubman Gill and Gautam Gambhir

aajtak.in

  • लीड्स,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू हो रही है. शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम पहले से ही इंग्लैंड में है. अब टीम के खिलाड़ी 17 जून को लीड्स पहुंच जाएंगे, जहां पहला टेस्ट मैच होना है. अब टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर 17 जून को लीड्स में टीम से जुड़ जाएंगे.

Advertisement

गंभीर की मां को हुआ था कार्डियक अरेस्ट

गौतम गंभीर 11 जून को अपनी मां के अस्पताल में भर्ती होने के बाद दिल्ली वापस आ गए थे. ऐसे में गंभीर इंडिया और इंडिया-ए के बीच बेकेनहैम के काउंटी ग्राउंड पर आयोजित तीन दिवसीय इंट्रा स्क्वॉड मैच से अनुपस्थित रहे. ऐसा माना जा रहा है कि तब से अब तक गंभीर की मां सीमा की सेहत में काफी सुधार हुआ है. गंभीर की गैरमौजूदगी में रयान टेन डोशेट, सितांशु कोटक और मोर्ने मोर्कल ने भारतीय खिलाड़ियों की तैयारियों पर नजरें रखीं.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में होगी इस खिलाड़ी की सरप्राइज एंट्री! इंग्लैंड में ही रुकने को कहा

बता दें कि गौतम गंभीर की मां सीमा गंभीर को 11 जून को कार्ड‍ियक अरेस्ट हुआ था. इसकी सूचना जैसे ही गंभीर को मिली, वो भारत लौट आए थे. गंभीर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान भी फैम‍िली इमरजेंसी के कारण भारत वापस आए थे. गंभीर का अब इंग्लैंड दौरे पर टीम से जुड़ना शुभमन ब्रिगेड के लिए खुशखबरी से कम नहीं होगा.

Advertisement

बता दें कि गौतम गंभीर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ की जगह टीम इंडिया के हेड कोच बने थे. गंभीर की कोचिंग में भारत का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. भारत को गौतम गंभीर के अंडर न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था. फिर उसे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी 1-3 से दिल तोड़ने वाली हार मिली थी.

गंभीर का ऐसा है इंटरनेशनल रिकॉर्ड

गौतम गंभीर ने 4 दिसंबर 2018 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. गंभीर ने 58 टेस्ट मैचों में 41.95 के एवरेज से 4154 रन बनाए, जिसमें नौ शतक शामिल रहे. गौतम गंभीर के नाम पर 147 वनडे मैचों में 39.68 के एवरेज से 5238 रन दर्ज हैं. वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 11 शतक जड़े. यही नहीं गंभीर ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 37 टी20I मुकाबलों में सात अर्धशतकों और 27.41 की औसत से 932 रन बनाए, जिसमें उनकी औसत 27.41 रही.

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

Advertisement

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल 
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 - हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 - लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 - द ओवल, लंदन

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement