लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर जारी टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का टारगेट दिया है. इंग्लैंड की ओर से रनचेज में हैरी ब्रूक ने शानदार बैटिंग की है. हालांकि भारतीय टीम को हैरी ब्रूक को जल्दी आउट करने का मौका था, लेकिन वो चांस शुभमन ब्रिगेड ने गंवा दिया.
बता दें कि इंग्लैंड की दूसरी पारी के 35वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर मोहम्मद सिराज ने हैरी ब्रूक को जीवनदान दिया. हैरी ब्रूक उस समय सिर्फ 19 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. ब्रूक ने उस ओवर में पहली गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद का बल्ले से सही कनेक्शन नहीं हो पाया.
ऐसे में गेंद बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग कर रहे मोहम्मद सिराज की ओर गई. मोहम्मद सिराज ने फुर्ती दिखाते हुए कैच तो लपक लिया, लेकिन इसी बीच वो अपने शरीर का संतुलन नहीं रख पाए और एक कदम पीछे की ओर चले गए, जिसके चलते उनके पैर ब्राउंडी रोप को छू गए. उस समय गेंद सिराज के सम्पर्क में थी और बल्लेबाज बच गया. सिराज की इस गलती के चलते विकेट गिरने की जगह इंग्लैंड और हैरी ब्रूक के खाते में 6 रन जुड़ गए.
सिराज ने गेंदबाज से मांगी माफी
मोहम्मद सिराज की इस गलती के बाद गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया. उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ कि सिराज ने मौका गंवा दिया है. उधर आकाश दीप भी विकेट गिरने का जश्न मनाने को तैयार थे, लेकिन जब उन्हें पता चला कि हैरी ब्रूक को जीवनदान मिल गया है तो उन्होंने अपना जश्न अधूरा छोड़ दिया और मायूस दिखे. इस वाकये से सिराज खुद भी उदास दिखे. बाद में सिराज ने प्रसिद्ध कृष्णा से माफी भी मांगी.
इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहली पारी में 247 रन बनाए थे, जिसके चलते उसे 23 रनों की लीड मिली थी. बता दें कि भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 224 का स्कोर बनाया था. भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने हालांकि दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन किया. नतीजतन दूसरी पारी में भारत ने 396 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने एक बड़ा टारगेट रखा.
aajtak.in