IND vs ENG: ओवल टेस्ट में दूसरे दिन धड़ाधड़ ग‍िरे व‍िकेट, आज का खेल निर्णायक... यशस्वी ट‍िके तो पलटेगा मैच, क्या होगा टीम इंडिया का गेम प्लान?

ओवल टेस्ट में तीसरे दिन का खेल काफी निर्णायक रहने वाला है. तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. पिच अब भी तेज गेंदबाजों के लिए मददगार है, ऐसे में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा.

Advertisement
भारत की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल का अर्धशतक (Photo: Getty Images) भारत की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल का अर्धशतक (Photo: Getty Images)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 02 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 6:55 AM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दो दिन का खेल समाप्त हो चुका है. दूसरे दिन (1 अगस्त) स्टम्प तक भारतीय टीम का स्कोर दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 75 रन था. भारत की लीड 52 रनों की है और उसके 8 विकेट बाकी हैं.

Advertisement

बता दें कि इस मुकाबले में भारत ने अपनी पहली पारी में 224 रन बनाए थे. वहीं इंग्लैंड की पहली पारी 247 के स्कोर पर सिमटी थी. यानी पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम को 23 रन की मामूली लीड मिली. दूसरे दिन के खेल में विकेटों का पतझड़ देखने को मिला. जहां पहले दिन केवल 6 विकेट गिरे. वहीं दूसरे दिन 15 विकेट गिर गए.

विकेटों के पतझड़ के कारण मुकाबला तेज से गति से आगे बढ़ा है. दूसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 204 रनों से आगे खेलना शुरू किया. हालांकि भारत अपने पहले दिन के स्कोर में केवल 20 रन जोड़ सका और उसके आखिरी के चार विकेट गिर गए. इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने पांच विकेट चटकाए.

Advertisement

कृष्णा-सिराज ने कराई टीम इंडिया की वापसी
फिर इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में तेज शुरुआत की. सलामी बल्लेबाजों बेन डकेट और जैक क्राउली ने मिलकर 12.5 ओवर्स में 92 रन जोड़े. हालांकि इस साझेदारी के टूटने के बाद इंग्लैंड ने मोमेंटम गंवा दिया. दूसरे दिन के खेल के दूसरे सीजन में इंग्लैंड ने 6 विकेट गंवाए, जिसने भारतीय टीम की वापसी करा दी.

भारतीय टीम ने इसके बाद आखिरी सेशन में इंग्लैंड के 2 विकेट निकाले. चूंकि क्रिस वोक्स बैटिंग के लिए उपलब्ध नहीं थे, ऐसे में इंग्लैंड की पहली पारी 247/9 के स्कोर पर ही सिमट गई. भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4-4 विकेट झटके. आकाश दीप को भी एक सफलता हासिल हुई.

इसके बाद भारतीय टीम की दूसरी पारी में दो विकेट गिर गए. केएल राहुल (7 रन) को जोश टंग ने जो रूट के हाथों कैच आउट कराया. वहीं  साई सुदर्शन 11 रनों के निजी स्कोर पर गस एटकिंसन का शिकार बने. एटकिंसन ने सुदर्शन को एलीबडब्ल्यू आउट किया. यशस्वी जायसवाल का भी विकेट इंग्लिश टीम ले सकती थी, लेकिन उन्हें 20 और 40 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिले. खेल समाप्ति के समय यशस्वी जायसवाल 51 और नाइटवॉचमैन आकाश दीप 4 रन पर नॉटआउट थे.

Advertisement

आज क्या रहेगी टीम इंडिया की रणनीति?
अब तीसरे दिन (2 अगस्त) का खेल काफी निर्णायक रहने वाला है. तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. पिच अब भी तेज गेंदबाजों के लिए मददगार है, ऐसे में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा. तीसरे दिन के खेल का पहला सेशन काफी अहम होगा, जिसमें भारतीय टीम कम से कम विकेट खोना चाहेगी.

भारतीय टीम यदि मेजबान इंग्लैंड को कम से कम 250 का टारगेट देने में सफलता रही तो ये मेजबान टीम के लिए चुनौतीपूर्ण होगा. हालांकि उसके लिए कप्तान शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों को बल्ले से आज शानदार खेल दिखाना होगा. यशस्वी जायसवाल अगर तीसरे दिन एक सेशन भी ट‍िककर खेल गए तो मैच टीम इंड‍िया की ओर मुड़ सकता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement