भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच में चार दिन का खेल समाप्त हो चुका है. अब पांचवें दिन का खेल एक्शन से भरपूर रहेगा. आखिरी दिन (14 जुलाई) भारतीय टीम को जीत हासिल करने के लिए 135 रन और बनाने होंगे. उधर इंग्लिश टीम को यदि जीत हासिल करनी है तो छह विकेट झटकने होंगे.
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई अंपायर पॉल राइफल भी सुर्खियों में रहे. राइफल ने कुछ ऐसे फैसले दिए जो भारतीय टीम के खिलाफ रहे. भारतीय टीम की दूसरी पारी में राइफल ने कप्तान शुभमन गिल को विकेट के पीछे कैच आउट करार दे दिया. हालांकि, शुभमन गिल ने तुरंत DRS (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) लिया. रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद उनके बल्ले से लगभग दो इंच दूर थी. यानी राइफल का फैसला साफ तौर पर गलत था.
इंग्लैंड की दूसरी पारी में पॉल राइफल ने जो रूट के पक्ष में एक फैसला दिया था. तब मोहम्मद सिराज की गेंद जो रूट के पैड पर लगी थी. हालांकि भारतीय टीम ने DRS लिया. रिप्ले में दिखा कि गेंद लाइन पर पिच हुई थी, साथ ही गेंद जिस जगह लगी वहां लेग स्टम्प साफ दिखाई दे रहा था. हालांकि बॉल ट्रैकिंग ने अनुमान लगाया कि गेंद बस स्टम्प को हल्का छूकर निकल जाएगी. ऐसे में अंपायर्स कॉल के चलते पॉल राइफल का फैसला बरकरार रहा.
मोहम्मद सिराज को पूरा विश्वास था कि उन्होंने रूट का विकेट ले लिया है, लेकिन तकनीक और पॉल राइफल के फैसले ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. सिराज अंपायर के फैसले से काफी नाखुश नजर आए. सिराज गुस्सा होकर हवा में मुक्का मारते दिखे. कप्तान शुभमन गिल भी नाराज नजर आए. उस समय भारतीय टीम पहले से ही दबाव में थी और किस्मत भी उनका साथ नहीं दे रही थी.
अब पॉल राइफल के अंपायरिंग की भारतीय फैन्स आलोचना कर रहे हैं. कुछ फैन्स उनकी तुलना वेस्टइंडीज के पूर्व अंपायर स्टीव बकनर से कर रहे हैं, जिनके फैसले विवादास्पद रहते थे. फैन्स ने कहा कि जब इंग्लैंड की गेंदबाजी चल रही होती है तो पॉल राइफल की उंगली तेजी से उठती है.
उधर कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने बॉल-ट्रैकिंग डेटा की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए. गावस्कर ने कहा, 'आप कह रहे हैं कि गेंद लेग स्टम्प को सिर्फ छू रही थी. ऐसा हो ही नहीं सकता. गेंद लेग स्टम्प को उखाड़ रही थी. अच्छी बात बस यही है कि भारत ने रिव्यू नहीं गंवाया.'
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट ने कहा, 'मैं हैरान हूं. रिप्ले देखकर तो साफ लगता है कि गेंद लेग स्टम्प के अंदरूनी हिस्से पर जाकर लगती. रियल टाइम में देखने पर भी मैं नहीं मान सकता कि ये गेंद स्टम्प को मिस कर रही थी.'
aajtak.in