'रोने से कुछ नहीं होगा...', लीड्स टेस्ट में भारतीय टीम की लचर फील्डिंग पर जसप्रीत बुमराह ने तोड़ी चुप्पी, खिलाड़ियों का किया बचाव

लीड्स टेस्ट मैच में भारतीय टीम की स्थिति काफी अच्छी होती, लेकिन टीम के खिलाड़ियों ने इंग्लैंड की पहली पारी में 6 कैच टपकाए. इनमें से चार कैच तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर छूटे.

Advertisement
Jasprit Bumrah (Photo-Getty Images) Jasprit Bumrah (Photo-Getty Images)

aajtak.in

  • लीड्स,
  • 23 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर जारी टेस्ट मैच अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 471 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 465 रनों पर सिमटी. फिर भारतीय टीम ने तीसरे दिन (22 जून) स्टम्प तक अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए. भारत की कुल लीड 96 रनों की है और उसके 8 विकेट शेष हैं.

Advertisement

भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर छोड़े कैच

इस मुकाबले में भारतीय टीम की स्थिति काफी अच्छी होती, लेकिन टीम के खिलाड़ियों ने इंग्लैंड की पहली पारी में 6 कैच टपकाए. इनमें से चार कैच तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर छूटे. ये जीवनदान भारतीय टीम को काफी भारी पड़े और इंग्लैंड की टीम पहली पारी में सिर्फ छह रनों से पीछे रही.

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम ने 6 कैच टपकाए, 109 रनों का नुकसान... भारी ना पड़ जाए कप्तान गिल की ये गलतियां

अब लचर फील्डिंग के बाद भारतीय खिलाड़ियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि जसप्रीत बुमराह को अपनी टीम से कोई शिकायत नहीं हैं. बुमराह का मानना है कि टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस फॉर्मेट में आए हुए ज्यादा समय नहीं हुए हैं, इसलिए उनकी आलोचना करना जायज नही है.

Advertisement

जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हां, एक पल के लिए जरूर बुरा लगा, लेकिन आप बैठकर रो तो नहीं सकते, है ना? आपको खेल के साथ आगे बढ़ना रहता है. इसलिए मैं कोशिश करता हूं कि इसे दिमाग में बहुत दूर तक ना ले जाऊं और जल्दी भूल सकूं. हमारे कई खिलाड़ी अभी नए हैं और उन्हें थोड़ा वक्त मिलना चाहिए."

'कोई भी जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता'

जसप्रीत बुमराह कहते हैं, "कभी-कभी गेंद को देख पाना मुश्किल हो जाता है, कोई भी जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता. सभी खिलाड़ी काफी मेहनत कर रहे हैं. ऐसा होता रहता है. इसलिए मैं कोई हंगामा खड़ा नहीं करना चाहता, ये नहीं दर्शाना चाहता कि मैं गुस्से में हूं या बॉक्स को लात मार रहा हूं, जिससे फील्डर पर अतिरिक्त दबाव बने. अगर कैच पहले ही पकड़ लिए जाते तो अच्छा होता, लेकिन खिलाड़ी इस अनुभव से सीखेंगे."

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 5 विकेट झटककर जसप्रीत बुमराह ने रचा कीर्तिमान, कपिल देव के इस रिकॉर्ड की बराबरी की

लीड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी में पांच विकेट लिए. यह विदेशी जमीन पर बुमराह का टेस्ट क्रिकेट में 12वां पांच विकेट हॉल रहा. अब बुमराह विदेशी जमीन पर सबसे ज्यादा बार टेस्ट पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ चुके हैं. बता दें कि कपिल देव ने भी 12 बार ये कारनामा किया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement