IND vs ENG: 3 बल्लेबाजों का शतक... फिर भी टीम इंडिया के नाम जुड़ गया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहली इनिंग में 471 रन बनाए. जिसमें तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाया. लेकिन इसके बावजूद 471 के स्कोर पर भारत की पारी सिमट गई.

Advertisement
ऋषभ पंत और गिल ने जड़ी सेंचुरी (BCCI) ऋषभ पंत और गिल ने जड़ी सेंचुरी (BCCI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहली इनिंग में 471 रन बनाए. जिसमें तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाया. लेकिन इसके बावजूद 471 के स्कोर पर भारत की पारी सिमट गई. इसके चलते भारतीय टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है. 

यह टेस्ट इतिहास में चौथा सबसे निम्नतम ऑल आउट स्कोर है जिसमें तीन बल्लेबाज़ों ने शतक लगाए हैं. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका (475 रन, 2016), ऑस्ट्रेलिया (494 रन, 1924) और वेस्टइंडीज (497 रन, 2002) ने ऐसे उदाहरण पेश किए थे.

Advertisement

यह पारी भारत की 2019 में सिडनी में बनाए गए 622/7 (घोषित) के बाद विदेशी धरती पर सबसे बड़ी पहली पारी रही है. इंग्लैंड में भी यह भारत का 2007 के ओवल टेस्ट (664 रन) के बाद पहली पारी में सबसे बड़ा स्कोर है.

यह भी पढ़ें: ENG vs IND 1st Test, Day 2 Live Score: 471 रन पर सिमटी भारत की पहली इनिंग, गिल-यशस्वी और पंत की सेंचुरी


हालांकि भारतीय बल्लेबाज़ों की शुरुआत जबरदस्त रही. गिल ने इस मैच में 147 रन बनाए, जबकि पंत के बल्ले से 134 रन आए. वहीं, यशस्वी ने 101 रन बनाए. लेकिन मध्यक्रम और निचले क्रम में योगदान की कमी के चलते टीम एक बड़े स्कोर से चूक गई. बावजूद इसके, यह पारी ऐतिहासिक रही, खासकर तीन शतकों की बदौलत.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कभी पंत को कहा था 'स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड'...अब शतक के बाद क्या बोले गावस्कर, VIDEO

भारतीय टीम की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा.

भारतीय स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और हर्ष‍ित राणा.

इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज का शेड्यूल 
पहला टेस्ट: 20-24 जून, हेडिंग्ले (लीड्स)
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, एजबेस्टन (बर्मिंघम)
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स (लंदन)
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर)
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, द ओवल (लंदन)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement