कभी ऋषभ पंत को कहा था 'स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड'...अब शतक के बाद क्या बोले गावस्कर

21 June 2025

Credit: BCCI/Getty Images/ABC Sport/Sony 

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में शतकीय पारी खेली.

पंत ने भारत की पहली पारी में 178 गेंदों पर 134 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल रहे.

पंत ने स्पिनर शोएब बशीर की गेंद पर एक हाथ से छक्का लगाकर 146 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया.

पंत ने जैसे ही शतक पूरा किया, कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने तीन बार 'Superb Superb Superb' कहा.

देखें वीडियो

सुनील गावस्कर ने शतकीय पारी की तारीफ की है. लेकिन ये वही गावस्कर हैं जिन्होंने पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान ऋषभ पंत की आलोचना की थी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच में जब पंत खराब शॉट मारकर आउट हुए थे, तो गावस्कर ने गुस्से में तीन बार 'स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड' बोला था.

देखें वीडियो