इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में अभिषेक शर्मा की सफलता पर खुशी जाहिर की है. वहीं उन्होंने यह बात भी स्पष्ट कर दी है कि व्हाइट बॉल में युवा सलामी बल्लेबाजों (यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा ) के बीच कोई 'टॉक्सिक कॉम्पिटिशन' नहीं है.
गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत की वनडे सीरीज से पहले टी20 इंटरनेशनल टीम में अपनी जगह के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए ये बात स्पष्ट की. गिल को वनडे में यशस्वी जायसवाल से दबाव का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रिजर्व सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना गया है.
गिल मंगलवार को नागपुर में मीडिया से बात कर रहे थे, जहां गुरुवार (6 फरवरी) को वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर रहने के बाद शुभमन गिल टीम इंडिया में वापस आ गए हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के औसत प्रदर्शन के बाद पंजाब के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलने वाले युवा सलामी बल्लेबाज ने बेंगलुरु में कर्नाटक के खिलाफ दूसरी पारी में शतक जड़ा था.
क्या टी20 में शुभमन गिल हुए साइडलाइन?
गिल ने जुलाई 2024 में श्रीलंका में हुई सीरीज के बाद से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया है. गुजरात टाइटन्स के कप्तान पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा नहीं थे, पर वो रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ गए थे. गिल की अनुपस्थिति में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने टी20 क्रिकेट में टॉप ऑर्डर में अपनी छाप छोड़ी है.
सैमसन ने 2024 में पांच मैचों में तीन शतक बनाए, जबकि अभिषेक ने रविवार (2 फरवरी) को मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ टी20I में 34 गेंदों में ताबड़तोड़ शतक लगाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया.
जायसवाल और अभिषेक मेरे दोस्त
गिल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में से कहा- अभिषेक मेरा बचपन का दोस्त है, जायसवाल भी मेरा दोस्त है, मुझे नहीं लगता कि हमारे बीच कोई टॉक्सिक कॉम्पिटिशन है. जाहिर है अगर आप देश के लिए खेल रहे हैं, तो आप हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और आप यह नहीं सोचते कि काश यह लड़का अच्छा प्रदर्शन नहीं करता. आप देश और टीम के लिए खेल रहे हैं और जो भी अच्छा प्रदर्शन करता है, आप उसके लिए अच्छा महसूस करते हैं और उसे बधाई देते हैं.
मुझे जो जिम्मेदारी मिली है, वो एक चैलेंज: गिल
शुभमन गिल ने वनडे टीम में उप-कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी के बारे में भी बात की. 25 वर्षीय गिल ने 2023 में 1,584 वनडे रन बनाकर रिकॉर्ड तोड़ा, उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा का डिप्टी बनाया गया है.
गिल ने कहा- मुझे एक अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है, मैं इसे एक चुनौती के रूप में लेता हूं, अगर रोहित भाई को मेरी राय की जरूरत होती है, तो मैं अपने विचार साझा करूंगा. क टैंक का हिस्सा होना, जीजी (गंभीर) भाई कैसे सोचते हैं और रोहित भाई कैसे सोचते हैं, कुछ बल्लेबाजों, कुछ गेंदबाजों और कुछ विरोधियों के लिए क्या प्लानिंग हैं, मुझे लगता है कि यह सीखना मेरे लिए बहुत बड़ा प्लस है और मैं यही करने की कोशिश करूंगा.
aajtak.in