गौतम गंभीर का ये दांव काम कर गया... होबार्ट में भारतीय टीम ने कर दिया रिकॉर्डतोड़ रनचेज

होबार्ट टी20 मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन तीनों डिपार्टमेंट में शानदार रहा. भारतीय टीम मेलबर्न में की गई गलतियों से सबक लेकर इस मैच में उतरी थी. अर्शदीप सिंह ने गेंद से प्रभावित किया. वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने फिनिशर का रोल निभाया.

Advertisement
भारतीय टीम ने होबार्ट टी20 में ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत हासिल की. (Photo: Getty Images) भारतीय टीम ने होबार्ट टी20 में ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत हासिल की. (Photo: Getty Images)

aajtak.in

  • होबार्ट,
  • 02 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार वापसी की है. रविवार (2 नवंबर) को होबार्ट के बेलेरीव ओवल में खेले गए मैच में भारत ने मेजबान टीम को 5 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम को जीत के लिए 187 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 9 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 6 नवंबर (गुरुवार) को गोल्ड कोस्ट में खेला जाना है.

Advertisement

होबार्ट टी20 मैच के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने तीन बड़े बदलाव किए थे. अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा और वॉशिंगटन सुंदर की प्लेइंग-11 में एंट्री हुई थी. वहीं हर्षित राणा, संजू सैमसन और कुलदीप यादव की प्लेइंग--11 से छुट्टी कर दी गई थी. टीम मैनेजमेंट का ये फैसला क्लिक कर गया. ये तीनों ही खिलाड़ी होबार्ट टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन करके छा गए.

खास बात यह रही कि वॉशिंगटन सुंदर को रनचेज में जितेश शर्मा और शिवम दुबे से ऊपर बैटिंग के लिए भेजा गया. हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव का ये दांव पूरी तरह कामयाब रहा. सुंदर जब क्रीज पर उतरे तो भारत का स्कोर 111-4 था. यानी सूर्या ब्रिगेड पर दबाव था, लेकिन सुंदर ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अख्तियार किया और सारा प्रेशर हटा दिया. सुंदर ने जमकर बैटिंग की और भारत को जीत की मंजिल तक पहुंचाया.

Advertisement

वॉशिंगटन सुंदर ने चार छक्के और तीन चौके की मदद से सिर्फ 23 बॉल पर नाबाद 49 रन बनाए. जितेश शर्मा ने भी वॉशिंगटन सुंदर का बखूबी साथ दिया. जितेश ने 13 बॉल नाबाद 22 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल रहे. जितेश और सुंदर के बीच छठे विकेट के लिए नाबाद 43 रनों की साझेदारी हुई.

भारतीय टीम ने बना दिया ये रिकॉर्ड
बेलेरीव ओवल में भारतीय टीम पहली बार टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलने उतरी थी और उसने पहले ही मैच में इतिहास रच दिया. बता दें कि इस मैदान पर टी20 इंटरनेशनल में ये किसी टीम का सबसे बड़ा सफल रनचेज रहा. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आयरलैंड ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 177 रनों का टारगेट चेज कर लिया था. अब भारत ने आयरलैंड का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 186 रन बनाए थे. कंगारू टीम के लिए टिम डेविड ने 74 और मार्कस स्टोइनिस ने 64 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 35 रन देकर तीन विकेट झटके. अर्शदीप सिंह को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement