IND vs NZ U19 World Cup Live Score: भारतीय टीम ने कसा शिकंजा, न्यूजीलैंड के 6 विकेट धड़ाम

India vs New Zealand, U19 World Cup 2026: बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का मुकाबला है. भारतीय टीम ने यूएसए और बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीतें हासिल कर अगले राउंड का टिकट कटा लिया था.

Advertisement
अंडर-19 वर्ल्ड कप में आज भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला है. (Photo: Getty) अंडर-19 वर्ल्ड कप में आज भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला है. (Photo: Getty)

aajtak.in

  • बुलावायो,
  • 24 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

India vs New Zealand, U19 World Cup 2026: आईसीसी मेन्स अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में आज (24 जनवरी) भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड से है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में है. मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. न्यूजीलैंड का स्कोर 20 ओवर के बाद 59-6 है. बारिश के चलते मैच को 37-37 ओवरों का कर दिया गया है.

Advertisement

भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें पहले ही अगले राउंड में जगह बना चुकी है. भारत ने अपने पहले मैच में संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) को डीएलएस नियम के तहत 6 विकेट से हराया. फिर उसने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में डीएलएस नियम के तहत 18 रनों से जीत हासिल की थी.

ऐसी रही है न्यूजीलैंड की पारी
न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी खराब रही और उसने 9 रनों के स्कोर तक ह्यूगो बोग (4 रन) और कप्तान टॉम जोन्स (2 रन) के विकेट गंवा दिए. दोनों ही बल्लेबाजों को आरएस अम्बरीश ने चलता किया. इसके बाद हेनिल पटेल ने आर्यन मान (5 रन) को आउट करके भारतीय टीम को तीसरी सफलता भी दिला दी.

नामीबिया और जिम्बाब्वे की सहमेजबानी में इस बार अंडर-19 वर्ल्ड कप आयोजित हो रहा है. इसके मुकाबले हरारे, बुलावायो और विंडहोक में खेले जा रहे हैं. पांच बार की चैम्पियन टीम भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है, जिसमें न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और यूएसए की टीम्स भी शामिल हैं. अंडर-19 वर्ल्ड कप के मौजूदा संस्करण का खिताबी मुकाबला 6 फरवरी को हरारे में खेला जाना है.

Advertisement

भारत की प्लेइंग-11: वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), एरॉन जॉर्ज, कनिष्क चौहान, आरएस अम्बरीश, खिलान पटेल, हेनिल पटेल और मोहम्मद एनान.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: आर्यन मान, ह्यूगो बोग, टॉम जोन्स (कप्तान), स्नेहिथ रेड्डी, मार्को एल्पे (विकेटकीपर), जैकब कॉटर, जसकरन संधू, कैलम सैमसन, फ्लिन मोरे, सेल्विन संजय और मेसन क्लार्क.

अंडर-19 क्रिकेट में भारतीय टीम का पलड़ा न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी भारी रहा है. दोनों के बीच अब तक 21 यूथ ओडीआई मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 18 मैचों में जीत हासिल की. जबकि 3 मुकाबलों में कीवी टीम को जीत नसीब हुई

भारत vs न्यूजीलैंड H2H (अंडर-19 क्रिकेट)
कुल वनडे मैच: 21
भारत ने जीते: 18
न्यूजीलैंड ने जीते: 3

अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारत का फुल स्क्वॉड: आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उप-कप्ताान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, आरएस अम्बरीश, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलान पटेल, किशन कुमार सिंह, एरॉन जॉर्ज, उधव मोहन और मोहम्मद एनान.

अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड का फुल स्क्वॉड: आर्यन मान, ह्यूगो बोग, टॉम जोन्स (कप्तान), स्नेहित रेड्डी, मार्को एल्पे (विकेटकीपर), जैकब कॉटर, जसकरण संधू, कैलम सैमसन, फ्लिन मोरे, सेल्विन संजय, मेसन क्लार्क, हैरी बर्न्स, ब्रैंडन मैट्जोपौलोस, हंटर शोर, हैरी वेट और ल्यूक हैरिसन.

भारत के ग्रुप मुकाबले
15 जनवरी: बनाम यूएसए, बुलावायो, भारत की 6 विकेट से जीत
17 जनवरी: बनाम बांग्लादेश, बुलावायो, भारत की 18 रनों से जीत
24 जनवरी: बनाम न्यूजीलैंड, बुलावायो 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement