Ind A vs SA A: असरदार नहीं रही ऋषभ पंत की वापसी , साउथ अफ्रीका ए के ख‍िलाफ नहीं दिखी बल्ले की पुरानी गर्जना... ये सूरमा भी ढेर

India A vs South Africa A: इंड‍िया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच जारी अन-ऑफश‍ियल टेस्ट में सभी की नजरें ऋषभ पंत पर थीं, लेकिन वह अपने बल्ले से कोई गर्जना नहीं कर सके और बेहद सस्ते में आउट हो गए. वहीं रजत पाटीदार और देवदत्त पड‍िक्कल भी कोई कमाल नहीं कर सके. अफ्रीकी गेंदबाज प्रेनेलन सुब्रायेन ने 5 विकेट हास‍िल किए.

Advertisement
ऋषभ पंत इंडिया-ए की ओर से साउथ अफ्रीका ए के ख‍िलाफ कुछ खास नहीं कर सके(Photo: Getty Images) ऋषभ पंत इंडिया-ए की ओर से साउथ अफ्रीका ए के ख‍िलाफ कुछ खास नहीं कर सके(Photo: Getty Images)

aajtak.in

  • बेंगलुरु ,
  • 31 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

इंग्लैंड दौरे पर मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान घायल हुए ऋषभ पंत की क्रिकेट फील्ड में वापसी यादगार नहीं रही. इंड‍िया ए की कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका ए के ख‍िलाफ अनऑफ‍िश‍ियल टेस्ट में शुक्रवार (31 अक्टूबर) को बेहद सस्ते में आउट हो गए. 

चार द‍िवसीय मैच के दौरान पंत अपने बल्ले से महज 17 रनों का योगदान दे सके. बेंगलुरु में मौजूद बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में पंत नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने तब‍ आए, तब इंडिया ए ने साई सुदर्शन का विकेट 32 रन पर गंवाया था.

यह भी पढ़ें: वापसी के साथ ऋषभ पंत ने पहनी विराट की नंबर-18 जर्सी, स्टंप माइक पर फिर गूंजा पुराना अंदाज

Advertisement

उन्होंने शुरुआत में दो शानदार चौके लगाए और अच्छे लय में नजर आए, लेकिन अपनी पारी को लंबा नहीं खींच पाए. पंत को तेज गेंदबाज ओकुहले सेले ने उन्हें पवेलियन भेज दिया और इंडिया ए का स्कोर 157/4 हो गया. 

इंड‍िया ए की तरफ से इस मुकाबले में हाइएस्ट स्कोरर आयुष म्हात्रे रहे, जो साई सुदर्शन के साथ ओपन करने आए और 65 रन बनाए. साई और म्हात्रे ने पहले विकेट के लिए इस तरह 90 रन जोड़े.

हालांकि इसके बाद इंड‍िया ए के न‍ियम‍ित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. भारत की टेस्ट टीम में खेल चुके देवदत्त पड‍िक्कल भी इस मुकाबले में महज 6 रन बना सके. वहीं टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए खेल चुके  रजत पाटीदार भी इस मुकाबले  में महज 19 रन बना सके. वहीं अफ्रीकी ए टीम की ओर से सबसे ऑफ ब्रेक गेंदबाज प्रेनेलन सुब्रायेन (Prenelan Subrayen) सबसे सफल रहे, ज‍िन्होंने 5 विकेट हास‍िल किए.  

Advertisement

ध्यान रहे इस मुकाबले में इंड‍िया ए की टीम 58 ओवर्स में 234 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जबकि साउथ अफ्रीकी ए टीम ने 91.2 ओवर्स में 309-10 का स्कोर बनाया था. वहीं दूसरे द‍िन साउथ अफ्रीका ए टीम ने द‍िन का खेल खत्म होने के वक्त ब‍िना कोई विकेट खोए 30 रन बना लिए थे. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement