IND vs ENG: अगर जसप्रीत बुमराह हुए बाहर, तो एजबेस्टन टेस्ट में कौन लेगा उनकी जगह? अर्शदीप सिंह-आकाश दीप में किसका दावा मजबूत

जसप्रीत बुमराह का एजबेस्टन टेस्ट से बाहर होना लगभग तय है. यह भारतीय टीम के लिए किसी सेटबैक से कम नहीं होगा. भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पहले ही साफ कर चुके हैं कि वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बुमराह मौजूदा टेस्ट सीरीज में सिर्फ 3 मुकाबले खेलेंगे.

Advertisement
Akash Deep and Arshdeep Singh (Photo-Getty Images) Akash Deep and Arshdeep Singh (Photo-Getty Images)

aajtak.in

  • बर्मिंघम,
  • 30 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. बूम बूम बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट झटके थे. ये टेस्ट क्रिकेट में बुमराह का 14वां 5 विकेट हॉल रहा. वहीं दूसरी पारी में भी इस अनुभवी गेंदबाज ने किफायती बॉलिंग की थी, लेकिन कोई विकेट नहीं ले पाए थे.

बुमराह रहेंगे दूसरे टेस्ट से बाहर!

Advertisement

जसप्रीत बुमराह का अब 2 जुलाई से शुरू हो रहे एजबेस्टन टेस्ट से बाहर होना तय दिख रहा है, जो भारतीय टीम के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा. भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पहले ही साफ कर चुके हैं कि वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बुमराह मौजूदा टेस्ट सीरीज में सिर्फ 3 मुकाबले खेलेंगे. जसप्रीत बुमराह एक मैच तो खेल चुके हैं. यानी वो बाकी के चार टेस्ट मैचों में से बुमराह सिर्फ 2 में खेलते दिखेंगे.

जसप्रीत बुमराह के बाहर होने पर उनकी जगह कौन लेगा ये देखने वाली बात होगी. जहां तक ​विकल्पों की बात है, तो भारतीय टीम के पास पेस बॉलिंग बैकअप के तौर पर ज्यादा ऑप्शन मौजूद नहीं हैं. मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर की तिकड़ी लीड्स टेस्ट मैच में ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाई थी. यानी अब विकल्प के तौर पर वास्तविक रूप से केवल आकाश दीप और अर्शदीप सिंह बचे हैं. आकाश दीप और अर्शदीप सिंह दोनों में से किसी एक को चुनना आसान हीं होने वाला है.

Advertisement

आकाश दीप की खासियत और कमजोरी

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ रांची में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. आकाश ने अपनी डेब्यू इनिंग्स में ही जैक क्राउली, बेन डकेट और ओली पोप को आउट किया था. तब आकाश ने भारतीय कंडीशन्स में ऐसा प्रदर्शन किया था, जहां कि पिचें आमतौर पर स्पिन फ्रेंडली होती हैं. इससे आकाश के स्किल की पहचान होती है. आकाश इंग्लैंड की सीमिंग कंडीशन्स में गेंद को आसानी से मूव करा सकते हैं, जो बुमराह के विकल्प के तौर पर जरूरी है. आकाश अपनी गेंदबाजी से मोहम्मद शमी की भी याद दिलाते हैं. आकाश दीप का एक्शन शमी की तरह ही है.

हालांकि आकाश दीप डेब्यू टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद कुछ खास नहीं कर पाए है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी गेंदबाजी में अनुशासन की कमी दिखी साफतौर पर दिखी और उनकी लेंथ-लाइन बिगड़ी नजर आई. 28 वर्षीय आकाश दीप ने अब तक 7 टेस्ट मैचों में 35.20 की औसत से 15 विकेट लिए हैं, जो उम्मीदों से थोड़ा कम है.

अर्शदीप सिंह की खासियत और कमजोरी

अर्शदीप सिंह की बात करें तो उन्हें अब तक टेस्ट डेब्यू का मौका नहीं मिला है. हालांकि अर्शदीप को इंग्लैंड में रेड बॉल क्रिकेट का अनुभव है. अर्शदीप ने साल 2023 में केंट के लिए काउंटी क्रिकेट खेला, जहां उन्होंने 5 मैचों में 13 विकेट लिए. तब उनका एवरेज 41.76 रहा, जो थोड़ा खराब माना जा सकता है.

Advertisement

अर्शदीप सिंह यदि खेलते हैं तो पेस अटैक में विविधता आएगी क्योंकि वो एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. बाएं हाथ का एंगल बल्लेबाजों को परेशान कर सकता है. अर्शदीप गेंद को अंदर और बाहर दोनों तरफ स्विंग करा सकते हैं, जो बेन डकेट जैसे इन फॉर्म बल्लेबाजों के खिलाफ अहम होगा. अर्शदीप को व्हाइट बॉल क्रिकेट का खासा अनुभव है, ऐसे में वो इंग्लिश बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने से रोक सकते हैं. 

टेस्ट में लंबे स्पेल की जरूर होती है, ऐसे में अर्शदीप को मौका देना बैकफायर भी कर सकता है क्योंकि वो जसप्रीत बुमराह जैसे विश्वस्तरीय गेंदबाज. का स्थान लेंगे. अर्शदीप को व्हाइट बॉल का अनुभव है, लेकिन टेस्ट में उनकी परीक्षा अब तक हुई है.  ऐसे में टेस्ट क्रिकेट के अनुभव को देखते हुए आकाश दीप इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पर भारी पड़ सकते हैं. अब भारतीय टीम मैनेजमेंट को ये तय करना होगा कि वो एजबेस्टन टेस्ट के लिए सुरक्षित विकल्प चुनना चाहती है या थोड़ा जोखिम लेकर अर्शदीप सिंह को खिलाती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement