ICC Latest Rankings: हैरी ब्रूक बने नंबर-1 बल्लेबाज, शुभमन गिल ने भी आईसीसी रैकिंग में काटा गदर, आकाश दीप ने भी मारी उछाल

ICC टेस्ट रैंकिंग में भूचाल आ गया है. शुभमन गिल ने 430 रन ठोककर उड़ान भरी है. वहीं हैरी ब्रुक फिर से नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. आकाश दीप ने पहली बार टॉप 50 में एंट्री मारी. वहीं व‍ियान मुल्डर ने 367* जड़कर दुनिया को चौंका दिया. रैकिंग में कुल मिलाकर भारत का जलवा दिखा है.

Advertisement
India captain Shubman Gill (Credit: AP) India captain Shubman Gill (Credit: AP)

aajtak.in

  • दुबई ,
  • 09 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

एजबेस्टन टेस्ट के धमाकेदार प्रदर्शन का असर बुधवार को जारी आईसीसी की ताजा रैंकिंग पर भी दिखा. इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने शानदार 158 रन की पारी खेलकर जो रूट को पीछे छोड़ दिया है और टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक बार फिर स‍िंहासन पर पहुंच गए हैं. ब्रूक अब 886 रेटिंग अंकों के साथ नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज हैं. वहीं भारतीय कप्तान शुभमन गिल भी  15 स्थान की छलांग लगाकर सीधे नंबर-6 पर पहुंच गए हैं, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है. 

Advertisement

गिल ने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए, यानी कुल मिलाकर 430. ये टेस्ट इतिहास में किसी बल्लेबाज का दूसरा सबसे बड़ा मैच टोटल है. ग्राहम गूच ने एक मैच में सर्वाध‍िक 456 रन बनाए 1990 में भारत के ख‍िलाफ लॉर्ड्स में बनाए थे. इसमें पहली पारी में 333 तो दूसरी पारी में 123 रन आए थे.  

आकाश दीप ने भी मारी ICC रैकिंग में उछाल 
इसी टेस्ट में भारत के दो तेज गेंदबाजों ने भी रैंकिंग में जोरदार एंट्री की है. मोहम्मद सिराज ने मैच में 7 विकेट झटके, अब छह स्थान ऊपर चढ़कर 22वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं आकाश दीप ने पहली बार अपने करियर में पहली बार टेस्ट मैच में10 विकेट मैच खेला, 39 स्थान की लंबी छलांग लगाकर अब 45वें स्थान पर पहुंच गए हैं. ये उनके करियर की बेस्ट बॉलिंग रैंकिंग है. वहीं बुमराह नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं. 

व‍ियान मुल्डर की ICC रैंकिंग सुधरी
साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर ने बुलावायो टेस्ट में 367 रन की नाबाद पारी खेली और तीन विकेट भी लिए. इस प्रदर्शन से वे बल्लेबाजों की रैंकिंग में 34 स्थान ऊपर चढ़कर 22वें नंबर पर आ गए हैं. गेंदबाजों में भी चार पायदान की बढ़त के साथ वे अब 48वें स्थान पर हैं. सबसे खास बात यह है कि ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में मुल्डर अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं, वह जडेजा और मेहदी हसन मिराज से पीछे हैं. 

रवींद्र जडेजा भी रैकिंग भी आगे बढ़े...
भारत के रवींद्र जडेजा भी रैंकिंग में आगे बढ़े हैं. उन्होंने बर्मिंघम टेस्ट में 89 और नाबाद 69 रनों की अहम पारियां खेलीं, जिससे वे बल्लेबाजों की लिस्ट में 6 स्थान ऊपर चढ़कर अब 39वें स्थान पर हैं. 

Advertisement

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जेमी स्मिथ भी सुर्खियों में हैं. उन्होंने 184* और 88 रनों की पारियों के दम पर 16 स्थान की छलांग लगाई और पहली बार टॉप 10 में जगह बना ली. वनडे रैंकिंग में श्रीलंका के कुसल मेंडिस ने टॉप 10 में एंट्री की है, वहीं हसरंगा गेंदबाज़ों की रैंकिंग में 11 स्थान की छलांग के साथ अब आठवें स्थान पर आ गए हैं. 

देखा जाए तो भारत, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने इस हफ्ते की ICC रैंकिंग में पूरी बाजी मारी है. भारत के लिए शुभमन गिल और आकाश दीप का यह उभार आने वाले मैचों में टीम इंडिया की ताकत और बढ़ाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement