'रोहित शर्मा को थैंक्स कहना चाहता हूं...', RCB vs MI मैच से पहले विराट कोहली का भावुक वीडियो वायरल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सोमवार को रॉयस चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार है क्योंकि इसमें एक बार फिर क्रिकेट के दो दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली एकसाथ मैदान पर नजर आएंगे.

Advertisement
रोहित शर्मा और विराट कोहली. रोहित शर्मा और विराट कोहली.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सोमवार को रॉयस चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार है क्योंकि इसमें एक बार फिर क्रिकेट के दो दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली एकसाथ मैदान पर नजर आएंगे. लेकिन इस मैच से पहले विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बातचीत की है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Advertisement

रोहित को लेकर क्या बोले विराट कोहली

RCB फ्रेंचाइजी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में, 36 वर्षीय कोहली ने रोहित के साथ वर्षों से जुड़े अपने अनुभव, सवाल-जवाब और बॉन्ड के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा,'हमारा बॉन्ड बहुत शानदार है. मुझे लगता है कि यह एक बहुत स्वाभाविक चीज है जब आप किसी के साथ इतने लंबे समय तक खेलते हैं और आप एक-दूसरे के खेल के बारे में अपनी समझ और सीख साझा करते हैं, आप अपने करियर में लगभग एक ही समय पर बढ़ रहे होते हैं और आप एक-दूसरे से हर तरह के सवाल और संदेह साझा करते हैं.'

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा को क्या हुआ? लखनऊ के खिलाफ मैच से रहे बाहर, जानें पूरी वजह

यह भी पढ़ें: GT vs RCB: कौन हैं विराट कोहली का विकेट झटकने वाले अरशद खान? मुंबई ने खोजा, गुजरात में मिली पहचान

Advertisement

कोहली ने आगे कहा कि इसमें बहुत सारे विचारों का आदान-प्रदान होता है और साथ ही आप जानते हैं कि हम टीम के नेतृत्व के मामले में भी बहुत करीब से काम करते थे, तो हमेशा विचारों का आदान-प्रदान होता था. कोहली ने यह भी कहा कि उन्हें कभी यह नहीं लगा था कि वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल तक खेलेंगे. उन्होंने अपने साथी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने उन्हें कई यादें दी हैं.'

ऐसा रहा है दोनों टीमों का सफर

आईपीएल में मुंबई और आरसीबी के अबतक के सफर की बात करें तो मुंबई इंडियंस को 4 में से केवल एक ही मैच में जीत मिली है.  मुंबई प्वाइंट्स टेबल पर आठवें पायदान पर है. वहीं आरसीबी की बात करें तो आरसीबी ने 3 में से 2 मैच में जीत हासिल की है. यह टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement