'रूट थैंक्यू, आपने आंखें बचा ली...', न्यूड वॉक के ऐलान पर द‍िग्गज क्रिकेटर मैथ्यू हेडन को बेटी ने ही कर दिया ट्रोल

मैथ्यू हेडन की बेटी ग्रेस की इंस्टाग्राम स्टोरी चर्चा में हैं, जो उन्होंने जो रूट के ऑस्ट्रेलिया में शतक लगने की बाद दी. दरअसल, मैथ्यू हेडन ने एशेज से दावा किया था कि अगर रूट शतक नहीं लगा पाए, तो वह MCG के चक्कर नग्न होकर लगाएंगे. रूट के शतक के बाद ग्रेस का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Advertisement
जो रूट के शतक पर ग्रेस हेडन ने दिया मजेदार र‍िएक्शन (Photo: ITG) जो रूट के शतक पर ग्रेस हेडन ने दिया मजेदार र‍िएक्शन (Photo: ITG)

aajtak.in

  • ब्रिस्बेन ,
  • 04 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

इंग्लैंड के स्टार बैटर जो रूट ने आखिरकार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अपना पहला शतक जड़ दिया. इससे सबसे ज्यादा राहत केवल इंग्लैंड टीम को ही नहीं मिली, बल्क‍ि मैथ्यू हेडन भी इससे खुश हैं.. 

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट महान बल्लेबाज रहे मैथ्यू हेडन ने मजाक-मजाक में यह साहसिक वादा कर दिया था कि अगर रूट इस एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया में शतक नहीं लगा पाए, तो वह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में न्यूड घूमेंगे. 
यह भी पढ़ें: ... तो MCG के मैदान में न्यूड दौड़ते मैथ्यू हेडन, जो रूट के एशेज शतक ने बचाया, इस IPL टीम ने तो मौज ले ली

Advertisement

रूट ने शानदार अंदाज में शतक लगाकर न सिर्फ इंग्लैंड की पारी संभाली, बल्कि हेडन को भी एक बड़ी 'शर्मिंदगी' से बचा दिया. अब इस पर हेडन की बेटी ने भी सोशल मीडिया पर मजेदार तरीके से प्रतिक्रिया दी और रूट को 'सबकी आंखें बचाने' के लिए धन्यवाद कहा.

 मैथ्यू हेडन की बेटी ग्रेस ने इंग्लैंड के स्टार जो रूट की तारीफ करते हुए लिखा- रूट थैंक यू, तुमने हम सबकी आँखें बचा लीं 😂

वैसे रूट के इस शतक के बाद मैथ्यू हेडन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जहां वो काफी खुश दिख रहे हैं. 

वैसे एशेज में ब्रिस्बेन के गाबा में हो रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन स्टम्प तक इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 325 रन बनाए. जो रूट 132 और जोफ्रा आर्चर 32 रन बनाकर नाबाद हैं.  इंग्लैंड और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मुकाबले का गुरुवार (4 द‍िसंबर) को मैच का पहला दिन रहा. यह मुकाबला डे-नाइट और पिंक बॉल टेस्ट है. ध्यान रहे ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में हुए टेस्ट मैच को दो दिनों में जीत लिया था. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement