दलीप ट्रॉफी की पिचों पर उठे सवाल... बल्लेबाजों की चांदी, गेंदबाज परेशान, क्या ऐसे होगी टेस्ट मैचों की तैयारी?

सपाट पिचों पर घरेलू क्रिकेट खेलकर भारतीय खिलाड़ी शायद ही टेस्ट मैचों के लिए तैयार हो पाएं. दलीप ट्रॉफी मुकाबलों में बल्लेबाजों ने धूम मचाई है, जबकि गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए संघर्ष करना पड़ा है.

Advertisement
दलीप ट्रॉफी मेंं इस्तेमाल की जा रहीं पिचें बल्लेबाजी के अनुकूल दिख रही हैं (Photo: PTI) दलीप ट्रॉफी मेंं इस्तेमाल की जा रहीं पिचें बल्लेबाजी के अनुकूल दिख रही हैं (Photo: PTI)

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 31 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

बेंगलुरु में खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी 2025-26 के साथ ही भारतीय क्रिकेट के घरेलू सीजन की शुरुआत हो चुकी है. दलीप ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) का एक बड़ा टूर्नामेंट हैं, लेकिन इसके क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट नहीं हुआ है, जिसे लेकर फैन्स में काफी नाराजगी देखने को मिली.

इसके अलावा दलीप ट्रॉफी में एक और बड़ी समस्या दिखी है. दलीप ट्रॉफी के दोनों क्वार्टर फाइनल में इस्तेमाल की गई पिचों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. दलीप ट्रॉफी में खूब रन बरसे हैं, लेकिन विकेट्स लेने के लिए गेंदबाजों को मेहनत करनी पड़ी है.

Advertisement

पहला क्वार्टर फाइनल नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन के बीच बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सीईजी ग्राउंड पर खेला गया है. वहीं सेंट्रल जोन और ईस्ट जोन के बीच दूसरा क्वार्टर फाइनल बीसीसीआई सीईजी ग्राउंड बी पर आयोजित हुआ है. इन दोनों मुकाबलों में बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला है.

दलीप ट्रॉफी में खेल रहे स्टार खिलाड़ी
सेंट्रल जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन के बीच मुकाबले में पहले तीन दिन के खेल में 1048 रन बने. सेंट्रल जोन ने अपनी पहली पारी में 532 रन बनाए. फिर उसने नॉर्थ ईस्ट जोन की पहली इनिंग्स 185 रनों पर समेट दी. इसके बाद सेंट्रल जोन ने अपनी दूसरी पारी 331/7 के स्कोर पर घोषित की. सेंट्रल जोन मजबूत टीम है, ऐसे में पहले से ही अनुमान लगाया जा रहा था कि वे विपक्षी टीम पर भारी पड़ेंगे.

Advertisement

मगर नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन के बीच के मुकाबले में जो कुछ हुआ, वो असली चिंता की वजह रही. दोनों टीमों में भारत के लिए खेलने वाले खिलाड़ी शामिल हैं, ऐसे में मुकाबले के कांटेदार होने की उम्मीद की जा रही थी. नॉर्थ जोन की टीम में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा जैसे स्टार खिलाड़ी हैं. वहीं रियान पराग, मोहम्मद शमी और मुकेश कुमार ईस्ट जोन का हिस्सा हैं. लेकिन इस मैच में 3 दिन के खेल में कुल 1023 रन बने और सिर्फ 22 विकेट गिरे.

ईस्ट जोन का हिस्सा हैं मोहम्मद शमी, (फोटो: PTI)

तीसरे दिन के खेल में तो 388 रन बने, जबकि 2 विकेट गिरे. इस दौरान रन गति भी 4.31 रन प्रति ओवर रही. भारत में आमतौर पर जैसे-जैसे मुकाबला बीतता है, पिच टूटने लगती है या गेंद नीची रहने लगती है या रिवर्स स्विंग मिलती है. साथ ही स्पिनर्स को मदद मिलना तो आम बात है. लेकिन इस मैच में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. गेंदबाजों को बिल्कुल मदद नहीं मिली है. नॉर्थ जोन ने अपनी पहली पारी में 405 रन बनाए. जवाब में ईस्ट जोन की पहली पारी 230 रन पर सिमटी. फिर दूसरी पारी में नॉर्थ जोन के बल्लेबाजों ने और कमाल का खेल दिखाया और 4 विकेट पर 658 रन बना डाले.

Advertisement

निश्चित रूप से ऐसी पिचें क्रिकेट के लिहाज से सही नहीं कही जा सकतीं. जब भारतीय टीम अपने घर में खेलती है तो अक्सर स्पिनर्स की मददगार पिचें तैयार की जाती हैं. कई बार तो इन पिचों पर गेंद इतनी टर्न देती हैं कि खुद भारतीय बल्लेबाज भी परेशान हो जाते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले साल टेस्ट सीरीज में ऐसा ही कुछ देखने को मिला था, जहां भारतीय बल्लेबाजों को मिचेल सेंटनर और एजाज पटेल ने अपनी फिरकी में फंसा लिया था. भारतीय टीम वो टेस्ट सीरीज 0-3 से हार गई थी.

घरेलू टूर्नामेंट्स कराने का क्या फायदा?
अब सवाल उठता है कि क्या वेस्टइंडीज या साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट मैचों में दलीप ट्रॉफी की तरह ही पिचें होंगी. इसका जवाब अगर नहीं है तो घरेलू टूर्नामेंट्स को कराने का क्या फायदा. दलीप ट्रॉफी में खेल रहे खिलाड़ियों में से कुछ का चयन साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए हो सकता है.

भारतीय खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में ऐसी पिचों पर खेलेंगे जो टेस्ट पिचों जैसी बिल्कुल नहीं हों, तो चयनकर्ता कैसे तय करेंगे कि कौन सा खिलाड़ी तैयार है और कौन नहीं. सपाट पिचों पर बल्लेबाज़ जरूर बड़े स्कोर बनाकर आत्मविश्वास ले सकते हैं. लेकिन जब उन्हें ऐसी सतह पर खेलना पड़ेगा जहां गेंद शुरुआत से ही स्विंग या स्पिन कर रही होगी, तब वो मुश्किल में पड़ सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement