MS Dhoni के संन्यास की खबरों पर आया चेन्नई के कोच फ्लेमिंग का रिएक्शन, बोले- मैं इन दिनों उनसे...

महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी और बेटी जीवा को स्टेडियम में आमतौर पर देखा जाता है. लेकिन उनके माता-पिता के साथ ऐसा नहीं है. यही वजह है कि धोनी के माता-पिता स्टेडियम में पहुंचे तो फैंस उनके संन्यास का कयास लगने लगा था.

Advertisement
महेंद्र सिंह धोनी ने किया संन्यास का ऐलान. महेंद्र सिंह धोनी ने किया संन्यास का ऐलान.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल से संन्यास की अटकलों पर चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने एक बड़ा बयान दिया है. दरअसल, शनिवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास की अटकलों ने जोर पकड़ा था. इस मुकाबले को देखने के लिए पहली बार उनके माता-पिता पहुंचे थे. इसके बाद से ही उनके संन्यास की अटकलें लगाई जा रही थीं. वहीं, इस मैच में धोनी सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए पहुंचे तो इस चर्चा को और बल मिला. आखिरकार धोनी ने मैच के बाद संन्यास का कोई ऐलान नहीं किया.

Advertisement

क्या बोले सीएसके के हेड कोच

मैच के बाद सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग से धोनी के संन्यास के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ' मुझे इसकी जानकारी नहीं है. यह मेरा काम नहीं है. मुझे इसकी कोई जानकारी भी नहीं है. मैं अभी भी उनके साथ काम करने का आनंद ले रहा हूं. वह अभी भी मजबूत हैं. मैं इन दिनों पूछता भी नहीं. आप ही पूछते हैं.'

पहली बार स्टेडियम में माता पिता?

महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी और बेटी जीवा को स्टेडियम में आमतौर पर देखा जाता है. लेकिन उनके माता-पिता के साथ ऐसा नहीं है. यही वजह है कि धोनी के माता-पिता स्टेडियम में पहुंचे तो फैंस उनके संन्यास का कयास लगने लगा था. धोनी इसी सीजन 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इसपर कहा कि धोनी 10 ओवर तक बैटिंग नहीं कर सकते और इसी वजह से बल्लेबाजी के लिए नीचे आते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मुकेश चौधरी की ये गलती देख भड़कीं साक्षी धोनी, MS Dhoni का भी गुस्सा कैमरे में कैद

ऐसा रहा मुकाबला

दिल्ली ने मेजबान टीम को जीत के लिए 184 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वो 5 विकेट पर 158 रन ही बना सकी. इस मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स ने 15 साल बाद सीएसके को पराजित किया है.चेन्नई सुपर किंग्स के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने एक चौके और एक सिक्स की मदद से 26 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए. वहीं विजय शंकर ने नाबाद 69 रन बनाए. विजय शंकर ने 54 गेंदों की पारी में 5 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. चेन्नई सुपर किंग्स की इस सीजन चार मैचों में ये तीसरी हार रही. जबकि दिल्ली की ये लगातार तीसरी जीत रही.

यह भी पढ़ें: CSK vs DC Highlights, IPL 2025: धोनी नहीं कर सके मैजिक... चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन तीसरा मैच गंवाया, दिल्ली कैपिटल्स की विनिंग हैट्रिक

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (डब्ल्यू), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना. इम्पैक्ट सब: शिवम दुबे.

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेट कीपर), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा. 

Advertisement

इम्पैक्ट सब: मुकेश कुमार.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement