बांग्लादेश की टीम आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलने के लिए भारत नहीं जाएगी. बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने 4 जनवरी (रविवार) को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की पुष्टि की. नजरुल ने कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने बैठक के बाद ये बड़ा फैसला लिया है. अब इंतजार इस बात का है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का इस मुद्दे पर क्या रुख होता है क्योंकि इस बड़े इवेंट के लिए शेड्यूल वगैरह तो आईसीसी ही तैयार करती है.
आसिफ नजरुल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, 'बांग्लादेश विश्व कप खेलने के लिए भारत नहीं जाएगा. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आज (4 जनवरी) यह फैसला लिया है. हम इस फैसले का स्वागत करते हैं, जो भारतीय क्रिकेट बोर्ड की आक्रामक सांप्रदायिक नीतियों के जवाब में लिया गया है.'
बीसीबी का ये फैसला बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बाहर करने के बाद लिया गया है. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को निर्देश दिया था कि वो मुस्ताफिजुर को अपनी टीम से रिलीज कर दे. केकेआर ने बीसीसीआई के निर्देशों का पालन करते हुए मुस्ताफिजुर को रिलीज कर दिया था.
मुस्ताफिजुर रहमान को IPL टीम से बाहर किए जाने के फैसले पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने कड़ा ऐतराज जताया है. बांग्लादेश के सूचना एवं प्रसारण (I&B) की सलाहकार सैयदा रिजवाना हसन ने इस पूरे मामले को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि इससे देश के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं और सरकार इसे चुपचाप स्वीकार नहीं कर सकती. रिजवाना हसन ने कहा, 'आमतौर पर जब दो देशों के बीच राजनीतिक तनाव होता है, तो सांस्कृतिक आदान-प्रदान और खेल रिश्तों को बेहतर बनाने का काम करते हैं. लेकिन यहां ठीक इसका उलटा हुआ है. एक बांग्लादेशी खिलाड़ी को पहले टीम में चुना गया और फिर कथित तौर पर राजनीतिक कारणों से बाहर कर दिया गया.'
उन्होंने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स से यही सामने आया है कि मुस्ताफिजुर रहमान को हटाने के पीछे राजनीतिक तर्क दिए गए, जो बांग्लादेश के लिए स्वीकार्य नहीं हैं. रिजवाना कहती हैं, 'ऐसी स्थिति में हमारे लोगों की भावनाएं आहत होना स्वाभाविक है और इसका प्रतिकार भी देखने को मिल रहा है. हम चुप रहने की स्थिति में नहीं हैं. हम कानूनी सलाह ले रहे हैं और उसके बाद उचित और सख्त जवाब दिया जाएगा. हम उन कारणों को स्वीकार नहीं कर सकते जिनके आधार पर मुस्ताफिजुर को टीम से हटाया गया.'
मुस्ताफिजुर को रिलीज करने के बाद हुआ बवाल
कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्ताफिजुर रहमान को पिछले महीने हुई आईपीएल की मिनी नीलामी के दौरान 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. भारत के कुछ धार्मिक और राजनीतिक संगठनों की ओर से बांग्लादेशी खिलाड़ी के आईपीएल में खेलने पर सवाल उठाए गए, जिसके बाद बीसीसीआई ने बड़ा निर्णय लिया था.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को 2026 के लिए अपने घरेलू अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की घोषणा की थी, जिसमें भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज भी शामिल है. यह सीरीज पहले 2025 में प्रस्तावित थी, लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया था. टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के मुकाबले कोलकाता और मुंबई में खेले जाने निर्धारित हैं. निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक टीम को अपना पहला मैच 7 फरवरी को ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है. हालांकि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए इन मुकाबलों के स्थान को लेकर अब असमंजस की स्थिति बन गई है.
श्रीलंका में मुकाबले शिफ्ट करने की मांग
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 में उसकी टीम के मुकाबलों को श्रीलंका स्थानांतरित कराने की मांग आईसीसी से किया है. बीसीबी का मानना है कि मौजूदा हालात में बांग्लादेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं हैं. इसी वजह से बीसीबी इस मुद्दे पर आईसीसी से औपचारिक रूप से संपर्क कर मैचों के वेन्यू बदलने की मांग रखेगा.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के ग्रुप मैच
07 फरवरी, बनाम वेस्टइंडीज, कोलकाता
09 फरवरी, बनाम इटली, कोलकाता
14 फरवरी, बनाम इंग्लैंड, कोलकाता
17 फरवरी, बनाम नेपाल, मुंबई
अनिर्बन सिन्हा रॉय