Kagiso Rabada WTC Final 2025: कोकीन लेने के कारण लगा बैन, डब्ल्यूटीसी फाइनल में 'पंजा' जड़कर काटा गदर...घुटनों पर आई कंगारू टीम

Kagiso Rabada WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप (WTC) 2025 का फाइनल मुकाबला 11 जून से लंदन शुरू हुआ. इस मुकाबले के पहले दिन कग‍िसो रबाडा ने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेल‍िया की पारी जल्द समेटने में अहम भूमिका निभाई. ध्यान रहे रबाडा पर नशीला पदार्थ लेने के कारण बैन लगा था.

Advertisement
South Africa's Kagiso Rabada, during World Test Championship final at Lord's cricket ground in London (AP Photo) South Africa's Kagiso Rabada, during World Test Championship final at Lord's cricket ground in London (AP Photo)

aajtak.in

  • लंदन ,
  • 12 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST

Kagiso Rabada WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनशिप फाइनल 2025 के पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया. इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. कंगारू टीम इस मुकाबले में 212 रन पर ढेर हो गई् साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 51 रन देकर 5 विकेट झटके. 

Advertisement

नतीजतन ड‍िफेंड‍िंग चैम्प‍ियन कंगारू टीम बहुत जल्दी सिमट गई. जवाब में खेलने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम भी पहले दिन 43 रन पर अपने 4 विकेट गंवा चुकी है. WTC फाइनल के पहले दिन के सबसे बड़े हीरो कगिसो रबाडा हाल में गलत वजहों से भी चर्चा में रहे थे. 

वो आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के लिए सिर्फ दो मैच ही खेल पाए थे. इसके बाद वह “पर्सनल रीजन” बताकर घर लौट गए. बाद में पता चला कि उन्हें कोकीन का सेवन करने पर एक महीने के लिए बैन कर दिया गया था.

भारत लौटने के बाद उन्होंने सिर्फ दो और मैच खेले. पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन काफी कमजोर रहा. इकोनॉमी रेट में वह 88वें और स्ट्राइक रेट में 100वें नंबर पर रहे, यानी वह एक आम खिलाड़ी की तरह लगे, जो रबाडा जैसी क्लास के खिलाड़ी से उम्मीद नहीं होती. 

Advertisement

इसके बाद जो हुआ, वह और भी चौंकाने वाला था. रबाडा ने माफी तो मांगी, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि उन्होंने कौन सा नशा किया था और कितनी बार किया था. सिर्फ एक बार इस्तेमाल करने पर पकड़े जाना भी एक तरह की बदकिस्मती मानी जाएगी. खास बात यह रही कि जिन दो वरिष्ठ पत्रकारों ने यह खबर पहले रिपोर्ट की थी, उन्हें रबाडा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुलाया ही नहीं गया था. 

WTC Final में रबाडा का कमाल, पुराने विवाद को पीछे छोड़ा

बुधवार (11 जून) को लॉर्ड्स में रबाडा के कंधों पर दबाव कुछ ज्यादा था. कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी नहीं, बल्कि गेंदबाजी चुनी. रबाडा ने इस फैसले को सही साबित किया. उन्होंने उस्मान ख्वाजा, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस, ब्यू वेब्स्टर और नाथन लायन को आउट कर 15.4 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट चटकाए. जब उनसे कोकीन विवाद को लेकर पूछा गया, तो रबाडा मुस्कुराते हुए बोले, वो मेरी सबसे अच्छी घड़ी नहीं थी... अब जिंदगी आगे बढ़ रही है. हर मैच में मैं पूरी कोशिश करता हूं. 

इस प्रदर्शन के साथ रबाडा के टेस्ट विकेट 332 हो गए, जिससे उन्होंने एलन डोनाल्ड को पीछे छोड़ते हुए साउथ अफ्रीका के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथा स्थान हासिल कर लिया. उनसे आगे अब सिर्फ डेल स्टेन, शॉन पॉलक और मखाया एंटीनी हैं.

ध्यान रहे रबाडा हाल में इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) में गुजरात टाइटन्स से खेलते हुए नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने इस सीजन के 4 मैचों में 2 विकेट लिए थे. उनका इकोनॉमी रेट 11.57 और एवरेज 42 का दर्ज किया गया था. मार्च के आखिर में कगिसो रबाडा आईपीएल 2025 से "निजी कारणों" की वजह से अपने घर लौट गए थे. लेकिन बाद में सामने आया कि उन्होंने किसी नशे वाले पदार्थ (जैसे गांजा, कोकीन, हेरोइन या एक्स्टेसी) के लिए किए गए टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद उनकी गलती से जुड़ी बातें सार्वजनिक हुईं. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement