AUS Under-19 vs IND Under-19: वैभव सूर्यवंशी की तूफानी बैटिंग... गाबा में एक बार फिर टूटा कंगारुओं का घमंड, अभिज्ञान कुंडू छाए

भारत की अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेल‍िया की अंडर-19 टीम को ब‍िस्ब्रेन के गाबा मैदान में हुए पहले यूथ वनडे में 7 विकेट से हरा दिया. गेंदबाजी में भारत की तरफ से हेन‍िल पटेल ने 3 विकेट लिए तो बल्लेबाजी में वैभव सूर्यवंशी और अभ‍िज्ञान कुंडू छा गए.

Advertisement
वैभव सूर्यवंशी और अभ‍िज्ञान कुंडू ने ऑस्ट्रेल‍िया अंडर-19 के ख‍िलाफ शानदार पारी खेली (Photo: Getty) वैभव सूर्यवंशी और अभ‍िज्ञान कुंडू ने ऑस्ट्रेल‍िया अंडर-19 के ख‍िलाफ शानदार पारी खेली (Photo: Getty)

aajtak.in

  • ब्रिस्बेन ,
  • 21 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

AUS Under-19 vs IND Under-19: ऑस्ट्रेल‍िया का घमंड एक बार फ‍िर गाबा के मैदान में टीम इंड‍िया ने तोड़ दिया. लेकिन इस बार यह कारनामा हमारी जून‍ियर टीम इंड‍िया ने किया.

ब्रिस्बेन में खेले गए पहले यूथ वनडे (21 सितंबर 2025) में भारत अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 को 7 विकेट से मात दी. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज की शानदार शुरुआत की.

Advertisement

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 ने 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 225 रन बनाए. जवाब में भारत अंडर-19 ने केवल 30.3 ओवर में 227/3 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

इस मुकाबले में भारतीय टीम जीत के सबसे बड़े हीरो 'प्लेयर ऑफ द मैच' अभ‍िज्ञान कुंडू रहे. जिन्होंने नाबाद 87 रन (74 गेंदों पर) की शानदार पारी खेली और साथ ही फील्डिंग में 2 कैच भी पकड़े. उनके दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

भारत की इस जीत में बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज दिखाया और 117 गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया, जो टीम की दमदार फॉर्म को दर्शाता है.

बल्लेबाजी में भारतीय टीम के रनचेज के दौरान वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी शुरुआत दी. उन्होंने 22 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली, इसमें 7 चौके और 1 छक्का शाम‍िल रहा. वैभव की बल्लेबाजी का ही नतीजा था कि भारतीय टीम ने महज 5 ओवर में 50 रन जोड़ लिए.

Advertisement

वहीं वेदांत त्र‍िवेदी 69 गेंदों पर 61 रन बनाए. व‍िकेटकीपर बल्लेबाज अभ‍िज्ञान कुंडू ने 74 गेंदों पर 87 रन बनाए. वेदांत और अभ‍िज्ञान नाबाद लौटे. 

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेल‍िया की अंडर-19 टीम को 50 ओवर्स में 225/9 पर रोक दिया. ऑस्ट्रेल‍ियाई की टीम की ओर से जॉन जेम्स ने 68 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली.

भारतीय टीम की ओर से हेन‍िल पटेल ने 3 विकेट, क‍िशन कुमार और कन‍िष्क चौहान ने 2-2 विकेट झटके. वहीं आरएस अम्बरीष को एक सफलता मिली. अब दोनों ही टीमों के बीच अगले दो यूथ वनडे भी 24 और 26 स‍ितंबर को ब्रिस्बेन में होंगे. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement