Rahul Dravid Asia Cup: 'वर्ल्ड कप अभी दूर...', रवींद्र जडेजा की इंजरी पर कोच राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा अपडेट

टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को घुटने की चोट के चलते एशिया कप के बचे मैचों से बाहर होना पड़ा था. अब जडेजा के अगले कुछ महीनों तक क्रिकेटिंग एक्शन से दूर रहने की आशंका जताई जा रही है. भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने रवींद्र जडेजा के टी20 वर्ल्ड कप 2021 में उपलब्धता को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.

Advertisement
रवींद्र जडेजा रवींद्र जडेजा

aajtak.in

  • दुबई,
  • 04 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

एशिया कप 2022 में आज (4 सितंबर) भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला होने जा रहा है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं. इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में होगी. वहीं बाबर आजम पाकिस्तानी टीम की बागडोर संभालने जा रहे हैं. भारत ने पाकिस्तान को पिछले रविवार को ही पांच विकेट से हराया था, ऐसे में उसके हौसले काफी बुलंद है.

Advertisement

द्रविड़ ने जडेजा को लेकर दिया ये बयान

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया. इस दौरान द्रविड़ ने चोट से जूझ रहे ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के टी20 वर्ल्ड कप 2021 में उपलब्धता को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. राहुल द्रविड़ ने कहा कि अक्टूबर में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से जडेजा को बाहर मानना फिलहाल उचित नहीं होगा.

राहुल द्रविड़ ने कहा, 'रवींद्र जडेजा के घुटने में चोट लगी है और वह एशिया कप से बाहर हैं. विश्व कप के लिए अभी भी समय है इसलिए हम उन्हें इससे बाहर नहीं मान सकते. वह मेडिकल टीम की देखरेख में हैं. जब तक हमारे पास इसके बारे में बहुत स्पष्ट तस्वीर नहीं आती है, तब तक उसे बाहर मानना या उस बारे बहुत अधिक टिप्पणी करना उचित नहीं होगा.'

Advertisement

क्लिक करें- T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका! 3 महीने तक नहीं खेल पाएंगे जडेजा

द्रविड़ को अपनी टीम पर है पूरा भरोसा

राहुल द्रविड़ ने बताया कि टीम का ध्यान इस समय पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच पर है, जो रविवार (4 सितंबर) को होना है. द्रविड़ ने कहा, 'स्क्वॉड बिल्ड करने का पूरा उद्देश्य यह है कि वे किसी भी परिस्थिति में खेल सकें. फोकस पाकिस्तान के खिलाफ मैच पर है. मुझे पूरा विश्वास है और हमारे पास वास्तव में अच्छा गेंदबाजी आक्रमण भी है. हर कोई कोशिश करने और कामयाबी हासिल करने के लिए बहुत उत्सुक है.'

जडेजा 3 महीने तक बाहर रह सकते हैं

गौरतलब है कि पीटीआई की एक रिपोर्ट में रवींद्र जडेजा का टी20 विश्व कप में भाग लेना मुश्किल है. जडेजा को घुटने की सर्जरी करानी होगी जिसके कारण वह कम से कम तीन महीने तक खेल से बाहर रह सकते हैं. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, 'जडेजा के दाएं घुटने की चोट काफी गंभीर है. उन्हें एक बड़ी सर्जरी करानी होगी और वह अनिश्चित समय तक क्रिकेट से बाहर रहेंगे. इस समय अगर NCA की मेडिकल टीम के आकलन को देखा जाए तो उनकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी के लिये कोई समयसीमा नहीं दी जा सकती.'

Advertisement

वैसे अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि यह 'एंटीरियर क्रुसिएट लिगामेंट (SAL) का मामला है जिससे उबरने में जडेजा को छह महीने से ज्यादा का समय लग सकता है. लेकिन कुछ हद तक कहा जा सकता है कि जडेजा कम से कम तीन महीनों के लिए खेल से बाहर रहेंगे. जडेजा के घुटने में काफी लंबे समय से समस्या रही है.

चोटों से परेशान रहे हैं जडेजा

एशिया कप से पहले आईपीएल 2022 के दौरान भी रवींद्र जडेजा को चोट लग गई थी जिसके चलते उन्हें कुछ मैचों से बाहर होना पड़ा था. जडेजा ने इसके बाद इंग्लैंड दौरे के जरिए मैदान पर कमबैक किया था. उसके बाद से वह लगातार शानदार फॉर्म में चल रहे थे. अब उनका बाहर होना टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement