व‍िराट कोहली का नाम लेकर फैन ने किया ट्रोल, रव‍िचंद्रन अश्विन ने पोस्ट से दिया करारा जवाब

रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे एक शख्स की बोलती बंद कर दी. दरअसल, यह यूजर कोहली का नाम लेकर अश्व‍िन पर हमलावर होने की कोश‍िश कर रहा थ, जानें पूरा मामला...

Advertisement
रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने कोहली को लेकर ट्रोल की बोलती बंद कर दी है (Photo: PTI) रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने कोहली को लेकर ट्रोल की बोलती बंद कर दी है (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 29 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने सोशल मीड‍िया पर उनको ट्रोल करने वाले शख्स की बोलती बंद कर दी है. दरअसल, इस शख्स का आरोप था कि अश्व‍िन व‍िराट कोहली को  रूप से टारगेट कर रहे थे. 

वहीं अश्व‍िन के इस पोस्ट के बाद सोशल मीड‍िया पर फैल रहीं वे अटकलें भी सिरे से खारिज हो गई हैं, जिनमें दावा किया जा रहा था कि उन्होंने भारत की तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड पर जीत के विश्लेषण के दौरान विराट कोहली पर परोक्ष हमला किया है.

Advertisement

गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारत ने 154 रन का लक्ष्य महज 10 ओवर में हासिल कर लिया था और पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली. मैच के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर विश्लेषण करते हुए अश्विन ने भारतीय बल्लेबाजी के बदलते रवैये पर बात की और बताया कि कैसे टीम अब कंजरवेटिव सोच से निकलकर आक्रामक और हाई-टेम्पो क्रिकेट खेल रही है.

इसी चर्चा के दौरान अश्विन ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल का जिक्र किया, जहां भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 176 रन बनाए और सात रन से खिताब अपने नाम किया. उन्होंने जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी और सूर्यकुमार यादव के मैच पलट देने वाले कैच की जमकर तारीफ की. हालांकि, उन्होंने विराट कोहली की फाइनल में खेली गई अहम 59 गेंदों में 76 रन की पारी का उल्लेख नहीं किया.

Advertisement

बस इसी बात को लेकर सोशल मीडिया के एक धड़े ने यह मान लिया कि अश्विन जानबूझकर कोहली को नजरअंदाज कर रहे हैं और उन पर अप्रत्यक्ष हमला किया गया है.

इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए अश्विन ने X पर साफ लिखा कि उनके और विराट के बीच किसी तरह की कोई अनबन नहीं है. उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद कोहली से इस मुद्दे पर बात की है.

अश्विन ने लिखा- अभी-अभी विराट से @Rajiv1841 के तथाकथित ‘इंडायरेक्ट अटैक’ को लेकर बात हुई. हम दोनों इस बात पर खूब हंसे कि सोशल मीडिया पर क्लिकबेट फैन वॉर कैसे काम करता है. हमें बात करने मौका देने के लिए शुक्रिया. 

भारतीय क्रिकेट में फैन वॉर कोई नई बात नहीं है. विराट कोहली और रोहित शर्मा के फैन्स के बीच टकराव सबसे ज्यादा चर्चा में रहता है.  जबकि कोहली, सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी को लेकर भी ऐसे विवाद पहले कई बार देखे जा चुके हैं.

अश्विन और कोहली का रिश्ता लंबे समय से भारतीय क्रिकेट का अहम हिस्सा रहा है. दोनों ने 2011 में टेस्ट डेब्यू किया और कोहली की कप्तानी में अश्विन भारत के सबसे भरोसेमंद स्पिनर बने. वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे सफल विकेट-टेकर भी बने.

Advertisement

भले ही विदेशी दौरों पर अश्विन की टीम में जगह को लेकर कभी-कभी मतभेद की खबरें आई हों, लेकिन दोनों खिलाड़ियों ने कुछ ही महीनों के अंतराल में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया.अश्विन ने र‍िटायरमेंट से पहले ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली को संभवत: जानकारी दी थी, ज‍िसके बाद अश्व‍िन ने उनको गले भी लगाया था. 

यह भी पढ़ें: संन्यास से पहले रोने लगे थे अश्विन... कोहली ने लगाया गले, देखें भावुक VIDEO

लेकिन अब अश्विन ने विराट कोहली पर परोक्ष हमले के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने खुद कोहली से बात की और दोनों इस सोशल मीडिया फैन वॉर पर हंसे. अश्विन ने साफ किया कि उनके और विराट के बीच कोई विवाद नहीं है और यह सब क्लिकबेट बहस का नतीजा है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement