AUS vs ENG Highlights: एशेज टेस्ट के पहले दिन पर्थ में गिरे 19 विकेट, स्टार्क के 'सत्ते' के बाद स्टोक्स ने खोला 'पंजा', बराबरी पर खड़ा दिख रहा मैच

AUS vs ENG 1st Test: ऑस्ट्रेल‍िया और इंग्लैंड के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेड‍ियम में एशेज सीरीज 2025-26 का पहला टेस्ट है. मैच में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 172 रनों पर आउट हो गई. म‍िचेल स्टार्क ने 7 व‍िकेट ल‍िए. फिर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी भी लड़खड़ा गई.

Advertisement
स्टीव स्मिथ को ब्रायडन कार्स ने सस्ते में निपटाया. (Photo, Getty) स्टीव स्मिथ को ब्रायडन कार्स ने सस्ते में निपटाया. (Photo, Getty)

aajtak.in

  • पर्थ ,
  • 21 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

Australia vs England, 1st Test Live Cricket Score: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025-26 का पहला टेस्ट मैच शुक्रवार (21 नवंबर) को शुरू हुआ. इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले में पहले खेलते हुए महज 172 रनों पर स‍िमट गई. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने स्टम्प तक अपनी पहली पारी में 9 विकेट पर 123 रन बना लिए. ब्रेंडन डॉगेट 0 और नाथन लायन 3 रन बनाकर नाबाद हैं.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी के आधार पर अब भी 49 रनों से पीछे हैं. पर्थ टेस्ट के पहले दिन कुल 19 विकेट गिरे. इससे आखिरी बाद साल 1909 में ऐसा देखने को मिला था, जब पहले दिन के खेल में 18 से ज्यादा विकेट गिरे.

ऑस्ट्रेलिया की ऐसी रही है पहली पारी
ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम की शुरुआत भी बेहद खराब रही. जोफ्रा आर्चर ने पहली पारी की दूसरी ही गेंद पर डेब्यूटेंट ओपनर जेक वेदराल्ड को 0 पर LBW किया. दूसरा विकेट मार्नस लाबुशेन (9) का गिरा. आर्चर ने उन्हें बोल्ड किया. स्मिथ (17) भी ज्यादा देर नहीं टिक सके. ब्रायडन कार्स ने उन्हें हैरी ब्रूक के हाथों लपकवाया. अनुभवी उस्मान ख्वाजा (2) भी कार्स का ही शिकार हुए. कार्स ने उन्हें विकेटकीपर जेमी स्मिथ के हाथों कैच करवाया.

आगे भी साझेदारी बन नहीं पाई. ट्रेविस हेड (21) को बेन स्टोक्स ने चलता किया, उन्हें मिड ऑन पर कार्स ने लपका. 76 रनों पर आधी टीम पवेलियन लौट गई. इसके बाद स्टोक्स ने ग्रीन (24) को छकाया और जेमी स्मिथ ने विकेट के पीछे बाकी का काम पूरा किया. पुछल्ले स्टार्क 12 रनों का योगदान कर पाए. उन्हें भी स्टोक्स ने लौटाया. कैच मिड ऑन पर एक बार फिर कार्स ने लिया. स्टार्क ने एलेक्स कैरी को भी लौैटाया. उसी ओवर में स्कॉट बोलैंड भी स्टोक्स के शिकार हुए.

Advertisement

ऑस्ट्रेल‍िया टीम का स्कोरकार्ड: (123/9, 39 ओवर)

ख‍िलाड़ी व‍िकेट रन 
जेक वेदराल्ड  LBW जोफ्रा आर्चर 00
मार्नस लाबुशेन बोल्ड जोफ्रा आर्चर 09
स्टीव स्मिथ कैच हैरी ब्रूक, बोल्ड ब्रायडन कार्स 17
उस्मान ख्वाजा कैच जेमी स्मिथ, बोल्ड ब्रायडन कार्स 02
ट्रेविस हेड कैच ब्रायडन कार्स, बोल्ड बेन स्टोक्स 21
कैमरन ग्रीन कैच जेमी स्मिथ, बोल्ड बेन स्टोक्स 24
एलेक्स कैरी कैच ब्रायडन कार्स, बोल्ड बेन स्टोक्स 26
मिचेल स्टार्क कैच ब्रायडन कार्स, बोल्ड बेन स्टोक्स 12
नाथन लायन नाबाद 03
स्कॉट बोलैंड कैच हैरी ब्रूक्स बोल्ड बेन स्टोक्स 00
ब्रेंडन डॉगेट नाबाद 00

विकेट पतन: 1-0 (जेक वेदराल्ड, 0.2 ओवर), 2-28 (मार्नस लाबुशेन, 14.2 ओवर), 3-30 (स्टीव स्मिथ, 15.5 ओवर), 4-31 (उस्मान ख्वाजा, 17.2 ओवर), 5-76 (ट्रेविस हेड, 29.1 ओवर), 6-83 (कैमरन ग्रीन, 31.1 ओवर), 7-118 (मिचेल स्टार्क 35.6 ), 8-121 (एलेक्स कैरी, 37.4), 9-121 (स्कॉट बोलैंड, 37.6)

स्टार्क ने झटके 7 व‍िकेट, इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 172 रनों पर OUT 

एशेज सीरीज के पहले द‍िन ऑस्ट्रेल‍िया के गेंदबाजों ने इंग्लैंड की हालत खराब कर दी. म‍िचेल स्टार्क एशेज के पहले द‍िन के स्टार रहे. उन्होंने 7 व‍िकेट ल‍िए और इंग्लैंड की टीम महज 172 रनों पर आउट हो गई. स्टार्क ने 12.5 ओवर में 4 मेडन फेंकते हुए 58 रन देकर 7 लिए. स्टार्क के अलावा डेब्यूटेंट ब्रेंडन डॉगेट ने भी 2 विकेट झटके. 

Advertisement

म‍िचेल स्टार्क ने मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेल‍िया को शानदार शुरुआत द‍िलाई और द‍िन के पहले ओवर की छठी गेंद पर ही उन्होंने जैक क्राउली को न‍िपटा दिया. उनका कैच स्ल‍िप में मौजूद उस्मान ख्वाजा ने पकड़ा. इसके बाद स्टार्क का जादू फ‍िर चला और उन्होंने तेज गत‍ि से बल्लेबाजी कर रहे बेन डकेट को आउट क‍िया. डकेट ने आउट होने से पहले 20 गेंदों पर 21 रन बनाए. स्टार्क ने थोड़ी बाद ही जो रूट को भी तीसरी स्ल‍िप पर मौजूद मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच आउट करवा द‍िया. स्टार्क ने कुल म‍िलाकर पहले घंटे में ही इंग्लैंड की कमर तोड़ दी. 

रूट का व‍िकेट स्टार्क का एशेज में 100वां व‍िकेट रहा. यह मुकाम हासिल करने वाले कुल 21वें बॉलर और पहले लेफ्ट-आर्म सीमर रहे. उनका 44.8 का स्ट्राइक रेट इन 21 बॉलर्स में अब तक का सबसे अच्छा है. 
यह भी पढ़ें: म‍िचेल स्टार्क बने एशेज के इत‍िहास पुरुष, 100 विकेट लेकर बनाया ये अनूठा रिकॉर्ड... पहली बार हुआ ऐसा

रूट के आउट होने के बाद ओली पोप और हैरी ब्रूक ने मोर्चा संभाला और तेजी से रन बनाए. इसके बाद कंगारू टीम के अंतर‍िम कप्तान स्टीव स्म‍िथ ने एक चाल चली और कैमरन ग्रीन को ओवर थमाया. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में खतरनाक द‍िख रहे ओली पोप को lBW आउट क‍िया. पोप ने 58 गेंदों पर 46 रन बनाए.  

Advertisement

लंच तक इंग्लैंड टीम का स्कोर 105/4 था. बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूक क्रीज पर थे. लंच के बाद स्टार्क का जादू एक बार फ‍िर चला और उन्होंने अंग्रेज कप्तान स्टोक्स को 6 रनों पर बोल्ड कर द‍िया. स्टोक्स के आउट होते ही इंग्लैंड का स्कोर 115/5 हो गया. कुछ देर बाद ही ब्रूक का धैर्य भी 52 के स्कोर पर जवाब दे गया . वो डेब्यूटेंट ब्रेंडन डॉगेट की गेंद पर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे.

गस एट‍िंकसन भी इसके बाद महज 1 रन पर म‍िचेल स्टार्क की गेंद पर स्टीव स्म‍िथ को कैच दे बैठे. जो अंग्रेज टीम का सातवां व‍िकेट था. ब्रायडन कार्स ने एक हवाई शॉट मारने की कोश‍िश की, लेकिन वो डॉगेट की गेंद पर स्क्वॉयर लेग पर लॉबुशेन को कैच दे बैठे. मैच के 33वें ओवर में एक बार स्टार्क का जादू चला और उन्होंने बैक टू बैक 2 व‍िकेट लेकर इंग्लैंड की पारी खत्म कर दी. 

इंग्लैंड टीम का स्कोरकार्ड पहली पारी (32.5 ओवर- 172)

ख‍िलाड़ी व‍िकेट रन 
जैक क्रॉउली c ख्वाजा b स्टार्क  00
बेन डकेट  LBW स्टार्क  21
ओली पोप  LBW ग्रीन 46
जो रूट  c लाबुशेन b स्टार्क 00
हैरी ब्रूक  c कैरी b डॉगेट  52 
बेन स्टोक्स  b स्टार्क  06 
जेमी स्म‍िथ  c ग्रीन b स्टार्क  33
गस एटकिंसन c स्म‍िथ b स्टार्क  01 
ब्रायडन कार्स  c लाबुशेन b डॉगेट 06 
जोफ्रा आर्चर  नाबाद  00 
मार्क वुड  c कैरी b स्टार्क  00 

विकेट पतन: 1-0 (जैक क्रॉउली, 0.6 ओवर), 2-33 (बेन डकेट, 6.4 ओवर), 3-39 (जो रूट, 8.5 ओवर), 4-94 (ओली पोप, 19.6 ओवर), , 5-115 (बेन स्टोक्स, 24.5 ओवर), , 6-160 (हैरी ब्रूक, 29.5 ओवर), 7-161 (गस एटकिंसन, 30.1 ओवर), 8-168 (ब्रायडन कार्स, 31.5 ओवर), 9-172 (जेमी स्मिथ, 32.4 ओवर), 10-172 (मार्क वुड, 32.5 ओवर)

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंग्लैंड की पहली ओपनिंग पार्टनरशिप (2010/11 के बाद से)

0 – स्ट्रॉस & कुक, ब्रिस्बेन 2010/11
28 – कुक & कारबेरी, ब्रिस्बेन 2013/14
2 – कुक & स्टोनमैन, ब्रिस्बेन 2017/18
0 – बर्न्स & हसीब हमीद, ब्रिस्बेन 2021/22
0 – क्रॉली & डकेट, पर्थ 2025/26

स्टार्क के डेब्यू के बाद से पारी के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट

24 – मिचेल स्टार्क (स्ट्राइक रेट 42.0)
19 – जेम्स एंडरसन (स्ट्राइक रेट 70.7)
10 – केमार रोच (स्ट्राइक रेट 52.8)


डकेट Vs स्टार्क: 8 पारियां, 112 गेंदें, 98 रन, 4 बार आउट, औसत: 24.50

शोएब बशीर को नहीं मिला मौका, अंग्रेजों ने उतारे 4 पेसर 

पैट कमिंस चोटिल होने के चलते पहले टेस्ट से बाहर हैं, ऐसे में कंगारू टीम की ओर से कप्तानी की बागडोर स्टीव स्मिथ संभाल रहे हैं.  इस मुकाबले में ऑस्ट्रेल‍िया की प्लेइंग 11 में दो प्लेयर्स जेक वेदरल्ड और ब्रेंडन डॉगेट का डेब्यू हुआ है. वहीं इंग्लैंड ने इस मुकाबले में 4 पेसर्स उतारे हैं. शोएब बशीर टीम में नहीं हैं, जबकि वो 12 सदस्यीय स्क्वॉड में थे. 

एशेज में किसका पलड़ा भारी
ऑस्ट्रेलिया 2017-18 से लगातार एशेज अपने पास रखे हुए है. इंग्लैंड ने आखिरी बार 2015 में एशेज जीती थी. पिछली बार जब इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया गया था, तो उसे 0-4 से करारी हार मिली थी. वैसे भी 2010-11 के बाद इंग्लिश टीम ऑस्ट्रेलियाई धरती पर एशेज सीरीज नहीं जीत पाई है. दोनों के बीच आखिरी सीरीज साल 2023 में इंग्लैंड में हुई थी, जो 2-2 से बराबरी पर छूटी थी.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच यह 74वीं एशेज सीरीज है. 73 में से ऑस्ट्रेलिया ने 34 सीरीज जीती है. वहीं इंग्लैंड के खाते में 32 सीरीज जीत गई. सात सीरीज ड्रॉ पर भी छूटी. ऑस्ट्रेलिया में खेली गई 36 सीरीज में से मेजबान ने 20, जबकि इंग्लैंड ने 14 सीरीज जीती. पिछली 5 सीरीज की बात करें तो, ऑस्ट्रेलिया ने 2 और इंग्लैंड ने एक में जीत हासिल की. 2 सीरीज बराबरी पर छूटी. डॉन ब्रैडमैन के नाम पर एशेज में सबसे ज्यादा रन (5028) हैं. वहीं शेन वॉर्न 195 विकेटों के साथ सबसे कामयाब बॉलर रहे हैं.

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच कितने टेस्ट हुए?
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अब तक 361 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान कंगारू टीम ने 152 मैचों में जीत हासिल की. जबकि इंग्लैंड ने 112 मुकाबले जीते. 97 टेस्ट मैच ड्रॉ पर भी छूटे. यानी आंकड़ों में ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी रहा है. वैसे भी ऑप्टस स्टेडियम में इंग्लैंड ने अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. वहीं इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार है. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर 5 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसने चार में जीत हासिल की और एक में हार मिली.

एशेज सीरीज का भारत में टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क कर रहा है. जबकि जियोहॉटस्टार और उसके वेबसाइट पर भी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग हो रही. पहला टेस्ट भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. वहीं दूसरे टेस्ट की टाइमिंग भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9.30 बजे रखी गई है. बाकी के तीन टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से शुरू होंगे.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड (H2H)
कुल टेस्ट मैच: 361
ऑस्ट्रेलिया ने जीते: 152
इंंग्लैंड ने जीते: 112
ड्रॉ: 97

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: उस्मान ख्वाजा, जेक वेदरल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, ब्रेंडन डॉगेट, स्कॉट बोलैंड
इंग्लैंड की प्लेइंग XI: बेन डकेट, जैक क्रॉउली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड 

एशेज सीरीज का शेड्यूल (2025–26)
पहला टेस्ट: 21–25 नवंबर, पर्थ
दूसरा टेस्ट: 4-8 दिसंबर, गाबा, ब्रिस्बेन (D/N), 9.30 बजे
तीसरा टेस्ट: 17-21 दिसंबर, एडिलेड ओवल, सुबह 5 बजे
चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न, सुबह 5 बजे
पांचवां: 4-8 जनवरी, सिडनी, सुबह 5 बजे
(मुकाबले की टाइमिंग भारतीय समयानुसार)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement