ऐसा क्यों होता है, अर्शदीप को सेलेक्ट ना करने पर अश्व‍िन तमतमाए... कटघरे में गौतम गंभीर?

पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो वनडे में अर्शदीप सिंह को न खिलाने पर गौतम गंभीर के नेतृत्व वाले टीम मैनेजमेंट की आलोचना की है. अश्विन ने कहा कि ऐसे फैसले खिलाड़ियों के आत्मविश्वास पर असर डालते हैं.

Advertisement
गौतम गंभीर पर इशारों इशारों में अश्व‍िन ने अटैक किया है (Photo: PTI) गौतम गंभीर पर इशारों इशारों में अश्व‍िन ने अटैक किया है (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 16 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

पूर्व भारतीय द‍िग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में अर्शदीप सिंह को प्लेइंग XI से बाहर रखने पर टीम मैनेजमेंट की कड़ी आलोचना की है. वडोदरा और राजकोट में खेले गए मुकाबलों में अर्शदीप को मौका नहीं मिला. इन दोनों मैचों में मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा को तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी दी गई.

Advertisement

39 वर्षीय अश्विन ने यूट्यूब चैनल पर इस फैसले को लेकर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि ऐसे फैसले खिलाड़ियों के आत्मविश्वास और मानसिक स्थिति पर गहरा असर डालते हैं.

अश्विन ने कहा- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आपको हिट-द-डेक गेंदबाज़ चाहिए, इसलिए प्रसिद्ध और हर्षित को मौका देना समझ में आता है. लेकिन कोई अर्शदीप के बारे में क्यों नहीं सोच रहा? सोच‍िए वह क्या महसूस कर रहा होगा?”. 

अर्शदीप सिंह भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और उन्होंने अब तक खेले 14 वनडे में 22 विकेट लिए हैं. इसके बावजूद उन्हें लगातार इग्नोर किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने राजकोट ODI जीतकर रचा इत‍िहास, रनचेज करते हुए पहली बार हुआ ऐसा... सारे पुराने गण‍ित फेल

यह माना जा रहा है कि अर्शदीप को आगामी टी20 वर्ल्ड कप (7 फरवरी से 8 मार्च, भारत और श्रीलंका में) को ध्यान में रखते हुए आराम दिया गया है. हालांकि, गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद से अर्शदीप को टी20 टीम में भी नियमित मौके नहीं मिले हैं. उन्होंने जुलाई 2024 के बाद सिर्फ 13 में से 5 टी20 मैच खेले हैं.

Advertisement

अश्विन ने गेंदबाज़ों के साथ होने वाले इस व्यवहार पर सवाल उठाते हुए कहा- यह कॉन्फ‍िडेंस का खेल है. अगर कोई खिलाड़ी लंबे समय तक बाहर रहता है, तो जब वह लौटता है तो स्वाभाविक रूप से जंग लगा हुआ होता है. यह समस्या हमेशा गेंदबाजों के साथ ही क्यों होती है,  बल्लेबाजों के साथ ऐसा नहीं होता है.
यह भी पढ़ें: कोहली की क्लास, गिल-अय्यर का कमबैक और केएल का संयम... वडोदरा वनडे में दिखे 5 पॉजिटिव साइन

उन्होंने आगे कहा कि अर्शदीप अपने प्रदर्शन के दम पर सीधे प्लेइंग XI में जगह पाने के हकदार हैं. जब भी आपने उसे गेंद दी है, उसने प्रदर्शन किया है. उसे सिर ऊंचा करके टीम में चलकर आने दीजिए. वह इसका हकदार है. 

अश्विन ने तीसरे वनडे में अर्शदीप को खिलाने की संभावनाओं पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा- अब लोग कह रहे हैं कि वह तीसरा वनडे खेलेगा. लेकिन पहले दो मैचों में उसे बाहर रखने का क्या मतलब था? इससे उसके आत्मविश्वास पर क्या असर पड़ेगा. 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ फिलहाल 1-1 से बराबर है. निर्णायक मुकाबला रविवार, 18 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement