Arshdeep Singh: एक और चोट! टीम इंडिया की टेंशन बढ़ी, दर्द की वजह से तीसरा टी-20 नहीं खेला ये प्लेयर

टीम इंडिया टी-20 सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी है, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 में अर्शदीप सिंह नहीं खेले. कमर दर्द की वजह से अर्शदीप सिंह को आराम दिया गया है.

Advertisement
Arshdeep Singh Arshdeep Singh

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

भारतीय टीम ने मंगलवार को इंदौर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टी-20 मैच खेला. टीम इंडिया ने इस मैच में प्लेइंग-11 में तीन बदलाव किए. टी-20 वर्ल्डकप से ठीक पहले यह टीम इंडिया के लिए आखिरी टी-20 मैच है, लेकिन यह मैच भारत के लिए चिंता बढ़ा गया. 

तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह इस मैच में नहीं खेल पाए. कप्तान रोहित शर्मा ने जानकारी दी कि कमर में दर्द होने की वजह से अर्शदीप प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में उन्हें आराम देने का फैसला किया गया है. 

Advertisement

हालांकि, रोहित शर्मा ने यह भी बताया कि कुछ भी गंभीर नहीं है, सिर्फ बचाव के लिहाज से अर्शदीप को आराम कराया गया है ताकि उन्हें आगे अधिक दिक्कत ना हो. लेकिन अर्शदीप का कमर में दर्द होना फैन्स को चिंता में डाल गया.  

लगातार चोट से परेशान है टीम इंडिया

बता दें कि भारतीय टीम टी-20 वर्ल्डकप से पहले चोटिल खिलाड़ियों से परेशान है. जसप्रीत बुमराह कमर में दर्द की वजह से टी-20 वर्ल्डकप से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई द्वारा अब इसको आधिकारिक कर दिया गया है कि जसप्रीत बुमराह टी-20 वर्ल्डकप का हिस्सा नहीं होंगे. 

दूसरी ओर दीपक हुड्डा भी चोट से जूझ रहे हैं, वह टी-20 वर्ल्डकप तक फिट हो पाएंगे या नहीं अभी तक यह साफ नहीं हुआ है. ऐसे में भारतीय टीम की चिंताएं बढ़ती ही जा रही हैं. अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए तीसरे टी-20 की बात करें तो विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया था, जबकि अर्शदीप सिंह दर्द की वजह से नहीं खेले. 

Advertisement

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement