Advertisement

क्रिकेट

बर्थडे स्पेशल: भज्जी ने इस क्रिकेटर की मदद लेकर गीता से कही थी दिल की बात

सुमित कुमार/aajtak.in
  • 03 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST
  • 1/6

क्रिकेट विश्व कप 2019 में हरभजन सिंह बतौर कमेंटेटर नजर आ रहे हैं और आज वह अपना 39वां बर्थडे भी सेलिब्रेट कर रहे हैं. क्रिकेट में भज्जी के रिकॉर्ड जितने बेहतरीन हैं, उनकी लव लाइफ में भी उतना ही रोमांच रहा है. हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. आज दोनों की शादी को करीब साढ़े तीन साल हो चुके हैं. आइए जानते हैं कि आखिर भज्जी कब और कैसे फिल्म एक्ट्रेस गीता बसरा को अपना दिल दे बैठे थे.

  • 2/6

भज्जी-गीता की लव स्टोरी साल 2007 में शुरू हुई थी. भज्जी ने एक शो के दौरान बताया था कि फिल्म द ट्रेन का सॉन्ग 'वो अजनबी' देखने के बाद ही वह गीता के दीवाने हो गए थे. सिनेमा जगत से भज्जी का कोई खास परिचय नहीं था, इसलिए उनका नंबर खंगालना उनके लिए आसा नहीं था.

  • 3/6

इसके बाद गीता का फोन नंबर पता लगाने के लिए उन्होंने युवराज सिंह की मदद ली. युवराज के कहने पर सूवेद लोहिया नाम के शख्स ने गीता का फोन नंबर हरभजन सिंह तक पहुंचाया था. हरभजन को फोन नंबर तो मिल गया, लेकिन वह कई दिनों तक उनसे फोन पर बात करने से बचते रहे.

Advertisement
  • 4/6

बड़ी मुश्किल से भज्जी ने गीता को एक टेक्स्ट मैसेज किया, लेकिन गीता ने उन्हें कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया. इसके बाद जब टीम इंडिया टी-20 विश्व चैंपियन बनकर लौटी तो गीता ने भज्जी को मैसेज के जरिए जीत की बधाई दी. कुछ दिनों बाद गीता ने आईपीएल टिकट को लेकर भज्जी को फोन मिलाया. हालांकि वो टिकट गीता के ड्राइवर को चाहिए थे.

  • 5/6

इसके बाद दोनों की बातचीत बढ़ गई और वे पहली बार कॉफी पीने के बहाने से मिले. भज्जी और गीता धीरे-धीरे एक-दूसरे के करीब आने लगे. दोनों के बीच मिलने का सिलसिला चलता रहा, लेकिन गीता ने ये कहकर रिलेशनशिप में आने से इनकार कर दिया कि वह करियर पर फोकस करना चाहती हैं.

  • 6/6

इसके बाद दोनों की बातचीत बढ़ गई और वे पहली बार कॉफी पीने के बहाने से मिले. भज्जी और गीता धीरे-धीरे एक-दूसरे के करीब आने लगे. दोनों के बीच मिलने का सिलसिला चलता रहा, लेकिन गीता ने ये कहकर रिलेशनशिप में आने से इनकार कर दिया कि वह करियर पर फोकस करना चाहती हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement