Advertisement

क्रिकेट

'कप्तान का काम सिर्फ टॉस करना नहीं...', सूर्यकुमार यादव पर भड़का टीम इंडिया का पूर्व क्रिकेटर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST
  • 1/8

भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला लगातार खामोश चल रहा है. कप्तान सूर्या पिछली 20 टी20 पारियों से एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं, जो आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है.
(Photo: PTI)

  • 2/8

अब पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म पर खुलकर अपनी राय रखी है. उनका कहना है कि कप्तान की जिम्मेदारी सिर्फ टॉस करने या गेंदबाजों को संभालने तक सीमित नहीं होती, बल्कि अगर वह टॉप ऑर्डर में बैटिंग करता है, तो रन बनाना उसकी पहली जिम्मेदारी है. सूर्यकुमार की खराब फॉर्म को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. खासकर तब, जब भारत को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने घर में डिफेंड करना है.
(Photo: Arjun Singh/BCCI)

  • 3/8

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'आप टीम के कप्तान हैं, लेकिन कप्तानी का मतलब सिर्फ टॉस करना या गेंदबाजों को मैनेज करना नहीं है. अगर आप टॉप-4 में बल्लेबाजी करते हैं, तो आपका मुख्य काम रन बनाना है. अगर 17 पारियों में औसत 14 हो, स्ट्राइक रेट भी खास न हो, एक भी फिफ्टी न हो और सिर्फ दो बार 25 रन के पार गए हों, तो यह बड़ी समस्या है.'
(Photo: PTI)

Advertisement
  • 4/8

आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर कोई बल्लेबाज तीसरे या चौथे नंबर पर खेलते हुए लंबे समय तक रन नहीं बनाता, तो वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में उसका आत्मविश्वास भी कम रहेगा. चोपड़ा के मुताबिक सूर्यकुमार यादव और उप-कप्तान शुभमन गिल दोनों का रन बनाना टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है.
(Photo: PTI)

  • 5/8

आंकड़ों की बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से सूर्यकुमार यादव ने 26 पारियों में 2 अर्धशतकों की मदद 431 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 18.73 और स्ट्राइक रेट 146.10 रहा. सूर्यकुमार एक समय आईसीसी की टी20 बैटिंग रैंकिंग में पहले नंबर पर थे, लेकिन अब उनकी फॉर्म काफी खराब हो चुकी है.
(Photo: PTI)

  • 6/8

वहीं टी20 टीम में वापसी के बाद से शुभमन गिल ने 14 पारियों में 263 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 23.90 और स्ट्राइक रेट 142.93 रहा है, लेकिन एक भी फिफ्टी नहीं लगा पाए हैं. शुभमन को एडजस्ट करने के चक्कर में संजू सैमसन की प्लेइंग-11 से छुट्टी हो चुकी है.
(Photo: PTI)

Advertisement
  • 7/8

सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल की खराब फॉर्म का खामियाजा भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भुगतना पड़ा, जहां 'मेन इन ब्लू' को 51 रनों से हार मिली. अब भारत की नजरें 14 दिसंबर को धर्मशाला में होने वाले तीसरे टी20 मैच पर हैं, जहां टीम इंडिया वापसी करने की कोशिश करेगी.
(Photo: PTI)

  • 8/8

आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारतीय टीम के पास अभी 8 मैच और बचे हैं. ऐसे में टीम इंडिया को उम्मीद होगी कि सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल जल्द से जल्द अपनी लय हासिल कर लेंगे और मेगा टूर्नामेंट में अपना जलवा बिखेरेंगे.
(Photo: PTI)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement