Advertisement

क्रिकेट

कौन हैं जेरसिस वाडिया? जिन्होंने बिग बैश लीग में बल्ले से काटा गदर, मुंबई-वडोदरा से है खास कनेक्शन

aajtak.in
  • ब्रिस्बेन,
  • 29 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST
  • 1/7

बिग बैश लीग (BBL) 2025–26 में एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच खेले गए मुकाबले में जेरसिस वाडिया ने अपने विस्फोटक बल्लेबाजी प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा. शनिवार (27 दिसंबर) को द गाबा में हुए इस मैच में 24 वर्षीय वाडिया ने अपने दूसरे बीबीएल मुकाबले में ही शानदार पारी खेली.
(Photo: instagram/@jerrsseswadia55)

  • 2/7

हाईवोल्टेज मुकाबले में चेज के दौरान जेरसिस वाडिया ने महज 16 गेंदों में 34 रन ठोके. उनकी पारी का सबसे खास मोमेंट 15वां ओवर रहा, जिसमें उन्होंने जैक वाइल्डरमुथ की गेंदों पर लगातार तीन छक्के और एक चौका लगाया. उस ओवर में वाडिया ने कुल 24 रन बटोर लिए.

(Photo: Getty Images)

  • 3/7

जेरसिस वाडिया की आक्रामक बल्लेबाजी ने मुकाबले को रोमांचक बना दिया, हालांकि एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ ये मैच 7 रनों से हार गई. एडिलेड स्ट्राकर्स की टीम 19.5 ओवरों में 172 रनों पर ही सिमट गई.
(Photo: Getty Images)

Advertisement
  • 4/7

3 दिसंबर 2001 को भारत में जन्मे जेरसिस वाडिया ने एज ग्रुप क्रिकेट वडोदरा के लिए खेली. बाद में वह ऑस्ट्रेलिया चले आए. वाडिया मुंबई में बसे भारतीय मूल के परिवार में पले-बढ़े. वाडिया के माता-पिता अब भी भारत में रहते हैं.
(Photo: Getty Images)

  • 5/7

बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज जेरसिस वाडिया को कोविड-19 महामारी के कारण अपने करियर की शुरुआत में रुकावट झेलनी पड़ी. बॉर्डर खुलने के बाद उन्होंने साउथ ऑस्ट्रेलियन प्रीमियर क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर खुद को साबित किया. 2022-23 सीजन से वाडिया ने एडिलेड, ईस्ट टॉरेंस और टी ट्री गली सहित कई क्लबों का प्रतिनिधित्व किया है.
(Photo: Getty Images)

  • 6/7

मौजूदा बिग बैश सीजन के लिए जेरसिस वाडिया को एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम में एलेक्स कैरी के लोकल रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया गया, जो इस समय एशेज सीरीज में व्यस्त हैं. वाडिया ने 23 दिसंबर को मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ बीबीएल डेब्यू किया था, जहां वह सिर्फ 7 रन बना सके थे.
(Photo: instagram/@jerrsseswadia55)

Advertisement
  • 7/7

अब जेरसिस वाडिया ने अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से काफी सुर्खियां बटोरी हैं. भले ही टीम को जीत नहीं मिली, लेकिन वाडिया की यह पारी उन्हें ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट के सबसे उभरते सितारों में शामिल कर चुकी है.
(Photo: Getty Images)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement