Advertisement

क्रिकेट

'पंड्या टीम इंडिया का पूरा इंजन…', हार्दिक जैसा दूसरा खिलाड़ी मिल ही नहीं सकता, इस दिग्गज का बड़ा दावा

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST
  • 1/6

टीम इंडिया के लिए हार्दिक पंड्या केवल एक ऑलराउंडर की भूमिका नहीं निभाते, वह पूरे मिडल-ऑर्डर का चलायमान इंजन हैं, जिनकी मौजूदगी टीम को संतुलन, धार और आत्मविश्वास देती है. और यही वजह है कि संजय बांगड़ साफ कहते हैं, 'भारतीय T20 सेट-अप में हार्दिक जैसा दूसरा खिलाड़ी पैदा ही नहीं हुआ. बल्लेबाजी हो, तेज गेंदबाजी हो या दबाव में मैच का रुख मोड़ना- पंड्या की जगह लेने लायक कोई विकल्प भारतीय क्रिकेट के पास है ही नहीं. (Photo, PTI)

  • 2/6

एशिया कप में क्वाड्रिसेप्स इंजरी (जांघ के आगे वाले हिस्से की मांसपेशी में लगी चोट) के चलते दो महीनों से ज्यादा समय तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद हार्दिक पंड्या अब मंगलवार (9 दिसंबर) से कटक में शुरू होने वाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के साथ टीम इंडिया में जोरदार वापसी करने को तैयार हैं. (Photo, Reuters)

  • 3/6

भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ कहते हैं, 'आज की दुनिया में टॉप ऑलराउंडरों को देख लीजिए- क्या इंग्लैंड के पास बेन स्टोक्स का कोई बैक-अप है? नहीं. जैसे वनडे और टेस्ट में रवींद्र जडेजा का कोई विकल्प नहीं, ठीक वैसे ही हार्दिक पंड्या की जगह भरना भी नामुमकिन है.' जियोस्टार के विशेषज्ञ बांगड़ के मुताबिक हार्दिक की फिटनेस, पावर-हिटिंग और डेथ ओवर की गेंदबाजी का अनोखा मिश्रण उन्हें टीम इंडिया का ऐसा हथियार बनाता है. जिसका कोई दूसरा संस्करण मौजूद ही नहीं है. (Photo, Reuters)

Advertisement
  • 4/6

हार्दिक पंड्या के वर्कलोड मैनेजमेंट पर बात करते हुए संजय बांगड़ कहते हैं कि इस ऑलराउंडर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कम से कम शुरुआती तीन मैच जरूर खेलने चाहिए. उन्होंने कहा, 'यह देखना होगा कि वह बदलती परिस्थितियों के साथ कितनी तेजी से तालमेल बैठाते हैं. अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि वर्ल्ड कप से पहले उन्हें 6 या 7 टी20 मुकाबले खिलाए जाएं या नहीं. (Photo, PTI)

  • 5/6

बांगड़ के मुताबिक टीम मैनेजमेंट को हार्दिक जैसे अहम खिलाड़ियों के वर्कलोड पर बेहद सावधानी से नजर रखनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'अगर हार्दिक पूरी तरह फिट हों तो टीम का पूरा संतुलन बदल जाता है. उनकी मौजूदगी से टीम को मनचाहा कॉम्बिनेशन बनाने की सुविधा मिलती है. इसलिए उनका मैदान पर होना अपने-आप में टीम के लिए बड़ा फायदा है.' (Photo, Reuters)

  • 6/6

2016 से 2025 तक अपने T20 इंटरनेशनल करियर में हार्दिक पंड्या ने 120 मैच खेलते हुए 94 पारियों में 1860 रन बनाए, जिसमें सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 71 और औसत 27.35 रहा, जबकि स्ट्राइक रेट 141.01 रहा. गेंदबाजी में उन्होंने 108 पारियों में 98 विकेट लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/16 रहा. (Photo, Reuters)

Advertisement
Advertisement
Advertisement