गाजा संकट और शांति बहाली की कोशिशों के बीच पुर्तगाल ने फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राज्य के रूप में मान्यता दी. विदेश मंत्री पाउलो रांजेल ने संयुक्त राष्ट्र में ऐलान करते हुए दो राष्ट्र समाधान को स्थायी शांति का रास्ता बताया.