मोहित शर्मा ने अपने बारे में एक दिलचस्प खुलासा किया है. वे गेंद फेंकते समय जोर लगाने की आवाज निकालते हैं और उन्होंने इस बारे में जानकारी दी है. मोहित शर्मा ने बताया कि इस आवाज के चलते महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें मारिया शारापोवा का निकनेम दिया था.