कानपुर जिले के सजेती थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. टिकवांपुर गांव में छह महीने से लापता एक महिला की हत्या कर उसका शव खेत में गाड़ दिए जाने का खुलासा हुआ है. पुलिस ने महिला के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पूछताछ के दौरान हत्या की बात कबूल कर ली. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने खेत की खुदाई कर महिला का कंकाल बरामद किया है. महिला के पति की करीब तीन साल पहले मौत हो चुकी थी. इसके बाद वह अपने सात बच्चों को छोड़कर गांव के ही एक व्यक्ति के साथ रहने लगी थी. बताया गया है कि बीते अप्रैल माह में महिला अपने साथी के साथ काम के सिलसिले में इटावा गई थी. वहां से लौटने के बाद दोनों गांव से बाहर नलकूप के पास रहने लगे. इसी दौरान 29 नवंबर को गांव में एक शादी समारोह था, जिसमें महिला शामिल नहीं हुई. जब काफी समय तक वह घर नहीं लौटी तो उसके बेटे को शक हुआ. बेटे ने मां के प्रेमी से पूछताछ की. आरोपी ने कहा कि- तेरी मां अब वापस नहीं आएगी. इस जवाब के बाद बेटे को अनहोनी की आशंका हुई और उसने सजेती थाने में मां की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी टूट गया और उसने महिला की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली. आरोपी ने बताया कि हत्या के बाद उसने शव को गांव के पास एक खेत में गाड़ दिया था.