पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की लव स्टोरी काफी इंटरेस्टींग है. विनोद कांबली ने दो शादी की है. कांबली की पहली शादी नोएला लुईस से हुई थी. लेकिन नोएला से तलाक के बाद कांबली ने दूसरी शादी एंड्रिया हेविट से की.