इंग्लैंड की कंपनी तेजस फाइटर जेट के लिए देना चाहती है पीछा करने वाली मिसाइलें, जानिए ताकत

इंग्लैंड की डिफेंस कंपनी MBDA भारतीय वायुसेना को अपनी दो अत्याधुनिक मिसाइलें Spear और Brimstone देना चाहती है. वह चाहती है कि इंडियन एयरफोर्स अपने तेजस मार्क 1ए और मार्क2 फाइटर जेट्स में इन मिसाइलों को तैनात करें. इससे पहले भी भारतीय वायुसेना को वह अपनी दो मिसाइलें ASRAAM और मेटियोर दे चुकी है.

Advertisement
तेजस के नए वैरिएंट्स के लिए इंग्लैंड की MBDA ने अपनी दो मिसाइलों की पेशकश की है. तेजस के नए वैरिएंट्स के लिए इंग्लैंड की MBDA ने अपनी दो मिसाइलों की पेशकश की है.

आजतक साइंस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

भारतीय वायुसेना के स्वदेशी फाइटर जेट तेजस मार्क 1ए और मार्क2 पर अपने हथियार लगाने के लिए दुनियाभर की कंपनियां भारतीय रक्षा मंत्रालय और वायुसेना से संपर्क साध रही हैं. इंग्लैंड की डिफेंस कंपनी MBDA भी लाइन में लगी है. ये कंपनी चाहती है कि वो अपनी स्पीयर (Spear) और ब्रिमस्टोन (Brimstone) मिसाइल भारत को दे. 

इस कंपनी की दो मिसाइलों का ऑफर पहले ही भारतीय वायुसेना को मिल चुका है. ये हैं ASRAAM और मेटियोर. दोनों ही बेयॉन्ड रेंज एयर-टू-एयर मिसाइलें हैं. अब एमबीडीए कंपनी स्पीयर और ब्रिमस्टोन मिसाइलों का परिचय भारतीय वायुसेना से कराना चाहती है. कंपनी का दावा है कि इससे तेजस फाइटर जेट की ताकत में कई गुना इजाफा होगा. 

Advertisement

आइए जानते हैं इन मिसाइलों की ताकत के बारे में... 

ये है MBDA कंपनी की अत्याधुनिक Spear 3 मिसाइल, जो वो भारतीय वायुसेना को देना चाहती है. (फोटोः विकिपीडिया)

SPEAR यानी सेलेक्ट प्रेसिसन इफेक्ट्स एट रेंज मिसाइल. यह हवा से जमीन और हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है. इसका वजन 100 किलोग्राम है. लंबाई 71 इंट और व्यास 7.1 इंच है. इसमें टर्बोजेट इंजन लगा है. इसकी रेंज 130 या 140 किलोमीटर के आसपास है. कंपनी का दावा है कि इस मिसाइल के टारगेट पर गिरने पर कोलेटरल डैमेज की आशंका कम होती है. इस मिसाइल के 3 वैरिएंट्स हैं. हवा से सतह, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर और एंटी-शिप. 

Brimstone मिसाइल को हवा से जमीन पर या जमीन से हवा पर हमला करने के लिए बनाया गया है. यह दागो और भूल जाओ की तकनीक पर काम करती है. एक बार टारगेट सेट हो गया तो यह उसे दौड़ा-दौड़ाकर मारती है. जब तक टारगेट खत्म नहीं होता, ये पीछा नहीं छोड़ती. इसका वजन 50 किलोग्राम है. 

Advertisement
ये है Brimstone मिसाइल. (फोटोः विकिपीडिया)

लंबाई 71 इंच और व्यास 7.1 इंच है. इसमें 6.3 किलोग्राम का टैंडम हीट वॉरहेड लगाया जाता है. इसके कई वैरिएंट्स मौजूद हैं. अलग-अलग वैरिएंट का अलग-अलग रेंज है. 12 किलोमीटर से 60 किलोमीटर तक की रेंज है. सुपरसोनिक स्पीड से दुश्मन पर हमला करती है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement