प्राइवेट प्लेयर्स भी बना सकेंगे परमाणु ऊर्जा से बिजली, जानें- 'SHANTI' से क्या बदलेगा

मोदी सरकार परमाणु ऊर्जा विधेयक 2025 ला रही है, जो 1962 के कानून में बदलाव कर सरकार का एकाधिकार खत्म करेगा. प्राइवेट कंपनियां आएंगी. SMR में पूंजी लगाएंगी. बिजली बेचेंगी. सरकार सुरक्षा और संचालन संभालेगी. 2047 तक 8 GW से 100 GW क्षमता ऊर्जा के लिए 15-19 लाख करोड़ की जरूरत पूरी होगी.

Advertisement
भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर. (File Photo: ITG) भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर. (File Photo: ITG)

मंजीत नेगी

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

भारत की ऊर्जा दुनिया में ऐतिहासिक बदलाव आने वाला है. नरेंद्र मोदी सरकार संसद के चल रहे विंटर सेशन में परमाणु ऊर्जा विधेयक 2025 (Atomic Energy Bill, 2025) पेश करने जा रही है, जिसे SHANTI (Sustainable Harnessing of Advancement of Nuclear Energy for Transforming India) नाम दिया गया है. यह 1962 के परमाणु ऊर्जा कानून के बाद सबसे बड़ा सुधार होगा. 

Advertisement

63 साल पुराने राज्य एकाधिकार को तोड़ते हुए प्राइवेट कंपनियों को परमाणु ऊर्जा उत्पादन में हिस्सेदारी मिलेगी. सरकारी एजेंसियां सुरक्षा और संचालन संभालेंगी, लेकिन प्राइवेट प्लेयर्स पूंजी, जमीन और तकनीक लाएंगे. यह कदम जलवायु लक्ष्यों को पूरा करने और 2047 तक 100 गीगावाट क्षमता हासिल करने के लिए जरूरी है.

यह भी पढ़ें: अचानक तुर्की में बन गए 700 गड्ढे... पाताल में समाता जा रहा पूरा इलाका, Photos

पुरानी व्यवस्था: प्राइवेट को सख्त मनाही

आजादी के बाद से भारत का परमाणु क्षेत्र एक किले की तरह बंद था. परमाणु ऊर्जा विभाग (DAE) और सरकारी परमाणु ऊर्जा निगम (NPCIL) ही सब संभालते थे. 1962 के परमाणु ऊर्जा कानून में साफ लिखा था कि प्राइवेट कंपनियां या राज्य सरकारें परमाणु संयंत्र नहीं चला सकतीं. वजह बताई गई राष्ट्रीय सुरक्षा और सुरक्षा चिंताएं. आजादी के बाद से सिर्फ सरकारी प्लांट बने, कुल 8 गीगावाट (GW) क्षमता, जो देश की कुल बिजली का सिर्फ 3% है.

Advertisement

लेकिन अब बदलाव आ रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फरवरी 2025 के बजट में ही संकेत दिया था. पीएम मोदी ने 27 नवंबर को हैदराबाद में स्पेस स्टार्टअप स्काइरूट के उद्घाटन पर कहा, "हम परमाणु क्षेत्र को प्राइवेट प्लेयर्स के लिए खोल रहे हैं. यह छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर (SMR) और नई इनोवेशन के लिए ताकत देगा." यह घोषणा संसद विंटर सेशन (1-19 दिसंबर) से ठीक पहले आई, जहां विधेयक लिस्टेड है। 

SHANTI विधेयक क्या बदलेगा? प्राइवेट को क्या मिलेगा?

यह विधेयक पुराने कानूनों को एकीकृत करेगा – Atomic Energy Act, 1962 और Civil Liability for Nuclear Damage Act, 2010 में संशोधन कर प्राइवेट एंट्री की राह खुलेगी. कंपनी की परिभाषा बदलकर Companies Act, 2013 के तहत रजिस्टर्ड किसी भी फर्म को लाइसेंस मिल सकेगा.

यह भी पढ़ें: न सोना, न हीरा... ये है दुनिया की सबसे महंगी वस्तु, कीमत- 62 लाख करोड़ प्रति ग्राम

  • प्राइवेट की भूमिका: कंपनियां (जैसे रिलायंस, टाटा पावर, अडानी) जमीन, पानी, पूंजी और तकनीक देंगी. वे बनी बिजली के मालिक होंगी – यानी बेचकर मुनाफा कमा सकेंगी.
  • सरकार का कंट्रोल: NPCIL या DAE ही रिएक्टर डिजाइन, निर्माण, संचालन और संवेदनशील सामग्री (यूरेनियम) संभालेगी. सुरक्षा IAEA (अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी) के मानकों पर होगी.
  • SMR पर फोकस: छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर (SMR) – फैक्टरी में बनने वाले सस्ते, सुरक्षित और तेज प्लांट. बड़े प्लांट में दशकों लगते हैं, SMR में महीनों में लग जाएंगे.

कैबिनेट ने 12 दिसंबर को SHANTI को मंजूरी दी. एक नया न्यूक्लियर ट्रिब्यूनल विवाद सुलझाएगा. स्पेशलाइज्ड सेफ्टी अथॉरिटी IAEA से जुड़ेगी. विदेशी कंपनियां (अमेरिका, फ्रांस) भी आकर्षित होंगी.

Advertisement

क्यों जरूरी? 15-19 लाख करोड़ की पूंजी, जलवायु लक्ष्य

भारत ने 2047 तक नेट-जीरो उत्सर्जन का वादा किया है. परमाणु ऊर्जा साफ और विश्वसनीय है – कोयले या सोलर से ज्यादा स्थिर है. वर्तमान 8 GW से 100 GW (12 गुना बढ़ोतरी) का लक्ष्य है. इसके लिए 15-19 लाख करोड़ रुपये (214 अरब डॉलर) लगेंगे. NPCIL जैसे सरकारी संगठन अकेले नहीं संभाल सकते.

सोलर-विंड में PPP (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) ने सफलता दिखाई – 2024 तक 100 GW रिन्यूएबल जोड़ा. परमाणु में भी यही मॉडल अपनाया जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि प्राइवेट स्पेस सेक्टर की तरह, युवाओं की इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा. मार्च 2024 में NPCIL ने SMR के लिए प्राइवेट टेंडर जारी किया, लेकिन देरी हुई. अब विधेयक से रफ्तार आएगी. 

यह भी पढ़ें: ट्रंप भारत के साथ बना रहे नया 'सुपर क्लब' C5? चिंता में यूरोप और NATO

चुनौतियां: लायबिलिटी, सुरक्षा और वैश्विक आकर्षण

प्राइवेट एंट्री से इनोवेशन बढ़ेगा, लेकिन सवाल हैं...

  • लायबिलिटी कानून: 2010 का CLND Act आपूर्तिकर्ताओं पर भारी जिम्मेदारी डालता है. संशोधन से विदेशी टेक्नोलॉजी (जैसे अमेरिकी GE-Hitachi SMR) आएगी.
  • सुरक्षा: हाइब्रिड मॉडल से प्रोलिफरेशन (परमाणु प्रसार) का डर कम होगा, लेकिन सख्त रेगुलेशन जरूरी.
  • विवाद: नया ट्रिब्यूनल जल्दी सुलझाएगा.

इंडस्ट्री इंसाइडर्स कहते हैं कि यह सेक्टर को 'इन्वेस्टेबल' बनाएगा. लेकिन अगर लायबिलिटी स्पष्ट न हुई, तो ग्लोबल प्लेयर्स हिचकिचाएंगे.

Advertisement

स्वच्छ ऊर्जा का नया अध्याय

SHANTI विधेयक भारत को ऊर्जा महाशक्ति बना सकता है. प्राइवेट पार्टिसिपेशन से नौकरियां, टेक्नोलॉजी और ग्रोथ आएगी. पीएम मोदी का विजन – परमाणु क्षेत्र में प्राइवेट की मजबूत भूमिका – स्पेस सेक्टर की तरह सफल हो सकता है. लेकिन संसद में बहस और पारित होने के बाद ही असर दिखेगा. यह बदलाव न सिर्फ ऊर्जा, बल्कि अर्थव्यवस्था को नई गति देगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement