एअर इंडिया फ्लाइट AI 171 का अहमदाबाद में हुए हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया. बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर, जो अहमदाबाद से लंदन जा रही थी, टेकऑफ के 32 सेकंड बाद BJ मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में क्रैश हो गई. इस हादसे में 241 यात्रियों और क्रू मेंबर्स समेत 260 लोगों की जान गई. जमीन पर 19 लोग मारे गए, जबकि 67 लोग गंभीर रूप से घायल हुए.
अब एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) इस हादसे की जांच कर रहा है. इंडिया टुडे के टॉप सोर्सेज ने बताया कि 6 से 8 महीने में फाइनल रिपोर्ट आएगी. इस रिपोर्ट में हादसे की पूरी सच्चाई सामने आएगी. आइए, समझते हैं कि AAIB कैसे जांच कर रहा है. कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR), फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) और मलबे के डेटा से क्या-क्या पता चलेगा.
AI 171 हादसा: क्या हुआ था?
12 जून 2025 को 1:39 बजे दोपहर (IST) में एअर इंडिया की फ्लाइट AI 171 ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी. इसमें 230 यात्री, 10 केबिन क्रू और 2 पायलट (कैप्टन सुमीत सभरवाल और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर) सवार थे.लेकिन टेकऑफ के सिर्फ 3 सेकंड बाद, दोनों इंजनों की फ्यूल सप्लाई बंद हो गई.
यह भी पढ़ें: अब पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक गोली बना रहे साइंटिस्ट, पहला ह्यूमन सेफ्टी टेस्ट पास
फ्यूल कंट्रोल स्विच अपने आप RUN से CUTOFF पोजीशन में चले गए. कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डिंग में एक पायलट दूसरे से पूछता है कि तुमने फ्यूल क्यों बंद किया? दूसरा जवाब देता है कि मैंने नहीं किया. इसके बाद विमान 625 फीट की ऊंचाई से तेजी से नीचे गिरा और BJ मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में क्रैश हो गया.
8 जुलाई 2025 को AAIB ने 15 पेज की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की, जिसमें बताया गया कि हादसे का कारण फ्यूल स्टार्वेशन (ईंधन की कमी) थी, क्योंकि दोनों इंजनों के फ्यूल स्विच एक सेकंड के अंतर से बंद हो गए. लेकिन क्यों और कैसे ये स्विच बंद हुए, ये अभी रहस्य है. अब AAIB की फाइनल रिपोर्ट इस रहस्य को सुलझाएगी.
AAIB की जांच: कैसे हो रही है?
AAIB (भारत का विमान हादसा जांच ब्यूरो) इस हादसे की गहराई से जांच कर रहा है. इसमें अमेरिका का NTSB (नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड), यूके का AAIB, बोइंग, जनरल इलेक्ट्रिक (इंजन निर्माता) और भारतीय वायुसेना व हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के विशेषज्ञ भी शामिल हैं. इंडिया टुडे के सूत्रों ने बताया कि फाइनल रिपोर्ट तैयार करने के लिए तीन बड़े डेटा सेट्स का इस्तेमाल हो रहा है...
कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR)
फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR)
यह भी पढ़ें: तुर्की ने बना ली हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल, इजरायल भी होगा हमले की रेंज में
मलबे का डेटा (Wreckage Data)
फाइनल रिपोर्ट में क्या होगा?
AAIB की फाइनल रिपोर्ट में ये सवालों के जवाब होंगे...
इंडिया टुडे के सूत्रों ने बताया कि इन तीनों डेटा सेट्स (CVR, FDR, मलबा) को सिंक (एक साथ जोड़ा) जाएगा. इससे हादसे की पूरी तस्वीर बनेगी. इसके अलावा, एयरपोर्ट CCTV, विमान का मेंटेनेंस रिकॉर्ड और पायलटों का प्रशिक्षण डेटा भी जांचा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: चीन पर भरोसा कर चोट खाएंगे ये 44 देश... PAK और बांग्लादेश भुगत चुके हैं नतीजा!
6-8 महीने में फाइनल रिपोर्ट क्यों?
AAIB का कहना है कि इतने बड़े हादसे की जांच में समय लगता है. 6 से 8 महीने में फाइनल रिपोर्ट इसलिए, क्योंकि...
विवाद और सवाल
प्रारंभिक रिपोर्ट के बाद कई विवाद उठे...
पायलटों पर इल्जाम: कुछ पश्चिमी मीडिया (जैसे वॉल स्ट्रीट जर्नल और कोरिएरे डेला सेरा) ने दावा किया कि कैप्टन सुमीत सभरवाल ने जानबूझकर या गलती से फ्यूल स्विच बंद किए. AAIB और NTSB ने इसे “जल्दबाजी और गैर-जिम्मेदार” बताया.
पायलट यूनियनों का गुस्सा: इंडियन कमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन (ICPA) और एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ALPA) ने पायलटों पर इल्जाम लगाने की निंदा की. उनका कहना है कि बिना पूरी जांच के पायलटों को दोष देना गलत है.
CVR ट्रांसक्रिप्ट की कमी: प्रारंभिक रिपोर्ट में CVR की पूरी बातचीत नहीं दी गई, सिर्फ एक लाइन बताई गई. इससे सवाल उठे कि क्या AAIB कुछ छिपा रहा है?
बोइंग की चुप्पी: बोइंग ने कहा कि वो AAIB की जांच का इंतजार करेगा और अभी कुछ नहीं कहेगा. लेकिन 2018 की FAA चेतावनी पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या बोइंग 787 के फ्यूल स्विच में पहले से कोई खराबी थी.
AAIB के डायरेक्टर जनरल GVG युगंधर ने कहा कि हमारी जांच का मकसद सिर्फ ये बताना है कि क्या हुआ. फाइनल रिपोर्ट में सारी सच्चाई सामने आएगी. मीडिया और पब्लिक से गुजारिश है कि जल्दबाजी में निष्कर्ष न निकालें.
अमित भारद्वाज