मेष (Aries Horoscope) साल के शुरुआत में धन प्राप्ति के लिए अपने प्रयास को बढ़ाना होगा, कहीं दूर से शुभ समाचार मिलेगा, अपनी मेहनत के दम पर आप पैसा कमाने में कामयाब होंगे, अपने व्यवहार में विनम्रता रखने पर साल 2022 में आप अच्छी सफलता प्राप्त करेंगे, व्यापार करने वाले लोगों को तरक्की के अवसर मिलेंगे, धन कमाने के लिहाज से साल 2022 आपके लिए अच्छा है. बता दें मेष राशिफल चक्र की सबसे पहली राशि है. इस राशि के लोग जोशीले होते हैं. उनमें दूसरों को माफ करने की प्रवृत्ति भी होती है. मेष राशि के लोगों के लिए भाग्यशाली संख्या 9, 18, 27, 36, 45, 54, 63 और 72 माना जाता है. अन्य राशियों का हाल जानने के लिए नीचे क्लिक करें 'राशिफल'.