Career Rashifal 05 August 2025: कुंभ राशि वालों का करियर व्यवसाय उम्मीद से अच्छा रहेगा, महत्वपूर्ण कार्यों को गति मिलेगी

Career Rashifal 05 August 2025: करियर व्यापार सामान्य रहेगा. जिम्मेदारों की सीख सलाह पर अमल रखें. प्रबंधन के आदेश की अनदेखी से बचें. व्यवस्था पर बल बना रहेगा. क्षमतातुल्य जिम्मेदारी लें. प्रदर्शन से सभी प्रभावित होंगे. सेवाभावी बने रहेंगे.

Advertisement
आज का करियर राशिफल आज का करियर राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:02 AM IST

मेष- करियर कारोबार में महत्वपूर्ण वार्ताएं सफल होंगी. विविध क्षेत्रो में अवसर बढ़ेंगे. कारोबार में तेजी रखेंगे. महत्वपूर्ण कार्य सधेंगे. अनुकूल वातावरण का लाभ उठाएंगे. संकोच दूर होगा. 
----------
वृष- करियर कारोबार के मामले मिश्रित रहेंगे. निर्णय लेने में संकोच रह सकता है. जल्दबाजी नहीं दिखाएं. धैर्य व अनुशासन बनाए रखें. कामकाज पर फोकस बढ़़ाएं. कार्य व्यापार में सामंजस्य बढाएंगे. 
----------
मिथुन- कारोबारी असहजताएं दूर होंगी. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. स्थायित्व को बल मिलेगा. प्रबंधन मजबूत बनाएंगे. औद्योगिक प्रयासों में तेजी रहेगी. नेतृत्व पर ध्यान देंगे. उम्मीद के अनुरूप गति बनाए रहेंगे.
----------
 कर्क- करियर व्यापार सामान्य रहेगा. जिम्मेदारों की सीख सलाह पर अमल रखें. प्रबंधन के आदेश की अनदेखी से बचें. व्यवस्था पर बल बना रहेगा. क्षमतातुल्य जिम्मेदारी लें. प्रदर्शन से सभी प्रभावित होंगे. सेवाभावी बने रहेंगे.
----------
सिंह- विभिन्न गतिविधियों में उत्साह बनाकर रखेंगे. व्यापार में बड़ों व जिम्मेदारों से तालमेल रखेंगे. कार्यक्षेत्र में अधिकाधिक समय देंगे. करियर संवार पर बना ररहेगा. कामकाज में सक्रियता रखेंगे.
----------
कन्या- आर्थिक विषयों में सामंजस्यता बढ़ेगी. व्यक्तिगत प्रयासों में कला कौशल पर जोर रहेगा. कामकाज में गंभीरता बढ़ाएंगे. कार्य व्यवसाय में सहज सफलता मिलेगीं. अधिकाधिक समय देंगे.
----------
तुला- करियर में स्थिति संवारेंगी. कारोबार में महत्वपूर्ण मामलों में साहस पराक्रम बनाए रखेंगे. कार्यशैली प्रभावी बनी रहेगी. सफलता प्रतिशत संवरेगा. व्यवसायिक प्रयासों में सक्रियता बढ़ाएंगे. कामकाजी यात्रा हो सकती है.
----------
वृश्चिक- व्यवसायिक प्रयासों में अनुकूलता रहेगी. लक्ष्य पर फोकस रखेंगे. वचन निभाएंगे. लाभ प्रतिशत बढ़त पर रहेगा. जीत का भाव बना रहेगा. विविध कार्यों में गति आएगी. पेशेवर मेलजोल बढ़ाएंगे. विविध प्रयास बनाए रखेंगे. 
ल रहें.
----------
धनु- कार्यशैली से करियर व्यापार में जिम्मेदार प्रभावित होंगे. संपर्क संवाद बढ़ाएंगे. प्रतिभा और कौशल से जीत का प्रतिशत ऊंचा रहेगा. नवीन क्षेत्रों में अपनी जगह बनाए रखेंगे. पेशेवर प्रदर्शन बढ़त पर रहेगा.
----------
 मकर- सबको जोड़ने का प्रयास बढ़ाएं. कामकाज में न्यायिक मामले उभर सकते हैं. विभिन्न प्रयासों में सुधार की कोशिश बढ़ाएं. पेशेवरों से सहयोग मिलेगा. कामकाज में निरंतरता रहेगी. भ्रम व बहकावे में न आएं.
----------
कुंभ- लाभ की उच्च संभावना बनी रहेगी. करियर कारोबार में सक्रियता बनाए रहेंगे. लेनदेन में प्रभावी होंगे. महत्वपूर्ण कार्यों को गति देंगे. कार्य विस्तार में रुचि लेंगे. करियर व्यवसाय उम्मीद से अच्छा रहेगा.
----------
मीन- कामकाज में समकक्षों का भरोसा जीतेंगे.स्मार्ट वर्क पर फोकस बढ़ाएंगे. प्रबंधकीय विषयों को गति मिलेगी. पेशेवर कार्यों में सफलता पाएंगे. कला कौशल संवार पर रहेंगे. वाणिज्य व्यापार पर फोकस रहेगा. सक्रियता बढ़ाएंगे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement