Advertisement

धर्म

R अक्षर से शुरू होता है जिनका नाम, उनमें होती हैं ये खूबियां

प्रज्ञा बाजपेयी
  • 06 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST
  • 1/15

आपने कई बार ज्योतिषशास्त्र और हस्तरेखा विज्ञान के बारे में पढ़ा-सुना होगा लेकिन क्या कभी आपने अपने नाम पर गौर किया है? कई प्रसिद्ध अभिनेताओं, लेखकों और संगीतकारों ने सफलता पाने के लिए अपना नाम बदला. हर व्यक्ति पर उसके नाम का भी प्रभाव जरूर पड़ता है क्योंकि हर अक्षर की अपनी ऊर्जा और उससे जुड़े गुण होते हैं.

  • 2/15

आपका नाम किस अक्षर से शुरू होता है, इसका आपके स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में काफी कुछ पता चलता है. आइए जानते हैं जिन लोगों का नाम R लेटर से शुरू होता है, उनके अंदर कौन सी खूबियां और कमियां होती हैं...

  • 3/15

अक्षर R को न्यूमरोलॉजी में अंक 9 के बराबर माना जाता है. यह अंक सहिष्णुता, बुद्धि और मानवता का प्रतीक है.

Advertisement
  • 4/15

ऐसे लोगों का व्यक्तित्व काफी प्रभावशाली होता है. इनके अंदर बुद्धि, उदारता, इंट्यूशन और आदर्शवाद होता है. ये परिजनों, दोस्तों और अपने घर से बहुत प्यार करते हैं और उनका खास ख्याल रखते हैं.

  • 5/15

R अक्षर से नाम वाले लोग बहुत क्रिएटिव होते हैं और उनकी रुचि कला और संस्कृति के क्षेत्र में ज्यादा रहती है.

  • 6/15

ये हमेशा दूसरों के हित के लिए काम करते हैं. इनकी यह प्रवृत्ति इनके व्यक्तित्व को सबसे ज्यादा प्रभावित करती है. ये दूसरों के लिए बहुत अच्छे मोटिवेटर भी होते हैं.

Advertisement
  • 7/15

इनकी दुनिया बहुत रचनात्मक होती है. इनके काम करने का ढंग अलग होता है. ये जो कुछ भी करते हैं, उसमें इनके व्यक्तित्व की छाप स्पष्ट नजर आती है.

  • 8/15

ये लग्जरी लाइफ जीना पसंद करते हैं. इन्हें महंगी और आकर्षक चीजें बहुत लुभाती हैं. इन्हें सौंदर्य बहुत आकर्षित करता है.

  • 9/15

R अक्षर वाले लोग दयालु और उदार किस्म के होते हैं. दूसरों को परेशानी में देख ये तुरंत मदद के लिए पहुंच जाते हैं.

Advertisement
  • 10/15

ये कई बार ज्यादा इमोशनल हो जाते हैं जिससे इन्हें नुकसान भी पहुंचता है. कई बार इनकी उदारता का लोग फायदा भी उठाने लग जाते हैं. इसलिए इन्हें यह ध्यान रखना चाहिए कि ये किसी के लिए पूरी तरह कुर्बान ना हो जाएं.

  • 11/15

इन लोगों का नकारात्मक पहलू यह है कि इन्हें जल्दी गुस्सा आता है. ये हर किसी की समस्या को सुलझाना चाहते हैं इसलिए कई बार दूसरों के हिस्से का भी तनाव इनके खाते में आ जाता है.

  • 12/15

ये बहुत ही उत्साही प्रकृति के होते हैं. लाइफ को पूरी जिंदादिली से जीते हैं. R अक्षर नाम वाले लोग स्थिर, मेहनती और उदार किस्म के होते हैं.

  • 13/15

इनकी एक खासियत होती है कि ये दुनिया की बहुत ज्यादा परवाह नहीं करते हैं. इनकी अपनी एक दुनिया होती है और ये उसी में खुश रहते हैं. कोई क्या कहेगा, इन्हें इससे खास मतलब नहीं होता है.

  • 14/15

इनके दोस्त बहुत जल्दी बनते हैं इसलिए इनका फ्रेंड सर्किल काफी बड़ा होता है. इनके साथ काम करना बहुत ही आसान होता है. ये किसी वाद-विवाह और बहस में पड़ना पसंद नहीं करते हैं. इन्हें अपनी शांति प्रिय होती है.

  • 15/15

हालांकि ये थोड़े कंजूस होते हैं. ये दिल खोलकर खर्च करने वालों में से तो बिल्कुल नहीं है. कई बार लोगों को ये डिप्लोमैटिक भी लग सकते हैं.

Advertisement
Advertisement