Advertisement

धर्म

ऐसे होते हैं M अक्षर से नाम वाले लोग, जानें सारे राज!

प्रज्ञा बाजपेयी
  • 05 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST
  • 1/14

आपका नाम आपकी पसंद-नापसंद और जीवन के अहम फैसले लेने की क्षमता को भी प्रभावित करता है. अब तक हम आपको A अक्षर , S अक्षर और P अक्षर से नाम वाले लोगों के स्वभाव और आदतों के बारे में बता चुके हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि जिन लोगों का नाम M अक्षर से शुरू होता है, उनका स्वभाव और व्यक्तित्व कैसा होता है. उनकी खासियत क्या होती है....

  • 2/14

आपका नाम आपकी पर्सनैलिटी और डेस्टिनी दोनों को प्रभावित करता है. ऐसा कहा जाता है कि आपका नाम आपके अतीत, वर्तमान और भविष्य को समाहित किए रहता है.

  • 3/14

हर अक्षर की अपनी अंकीय ऊर्जा होती है. अक्षर M को अंक 4 के बराबर माना जाता है. अंक 4 साहस, बुद्धि, मेहनत का प्रतिनिधित्व करता है. आइए जानते हैं इस अक्षर से नाम वाले लोगों के बारे में कई सारी दिलचस्प बातें....

Advertisement
  • 4/14

जिन लोगों का नाम M अक्षर से शुरू होता है, वे बेहद वफादार किस्म के होते हैं. ये पारंपरिक और उच्च नैतिक मूल्यों में विश्वास करने वाले होते हैं.

  • 5/14

ये अपनी लाइफ में बहुत ही फोकस्ड होते हैं. इन्हें हमेशा अपने अगले कदम के बारे में पता होता है. ये नए-नए प्रयोग करने में बिल्कुल भी नहीं हिचकते हैं.

  • 6/14

ये अपने जीवन में बहुत अनुशासित होते हैं और ईमानदारी से कभी समझौता नहीं करते हैं. साथ ही ये ये बहुत ही मेहनती और भविष्य की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहने वाले होते हैं.

Advertisement
  • 7/14

ये जल्द किसी से प्यार में नहीं पड़ते हैं. इन्हें खुद को एक्सप्रेस करने और दूसरों के सामने खुलने में थोड़ा वक्त लगता है. ये किसी को अप्रोच करने में भी थोड़ा ज्यादा समय लेते हैं.

  • 8/14

लेकिन ये जिसके साथ भी प्यार में पड़ते हैं, उसके साथ हमेशा खड़े रहते हैं. ये अपने करीबी और दोस्तों के लिए दूसरों से भी लड़ जाते हैं.

  • 9/14

आप जो एक बार ठान लेते हैं, उसे पूरा करके रहते हैं. आपका आत्मविश्वास आपको कामयाबी दिलाता है.

Advertisement
  • 10/14

आप उन लोगों में से नहीं हैं जो बदलाव आने का इंतजार करते हैं बल्कि आप बदलाव लाने में यकीन रखते हैं.

  • 11/14

गंभीर सोच वाले व्यक्तित्व के स्वामी होते हैं. ये प्रैक्टिकली सोचते हैं. वर्क ओरिएन्टेड होने के साथ-साथ हर काम को बेहद योजनाबद्ध तरीके से करते हैं.

  • 12/14

M अक्षर से नाम वाले लोग बहुत ही संवेदनशील और भावुक किस्म के होते हैं. अगर ये किसी के साथ रिलेशनशिप में होते हैं तो अपना 200 प्रतिशत देते हैं.

  • 13/14

आप हर कदम सोचसमझ कर बढ़ाते हैं. आप किसी जल्दबाजी में कोई काम या फैसला नहीं करते हैं.

  • 14/14

ऐसे लोगों का एक नकारात्मक पहलू यह होता है कि अगर दूसरे अपनी हद पार करते हैं तो फिर ये अपना आपा खो बैठते हैं और इंपल्सिव हो जाते हैं. ये फिर बिना सोचे समझे कदम उठा लेते हैं.

Advertisement
Advertisement