Advertisement

धर्म

राशिफल 15 मई: जानें किन राशियों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन

aajtak.in
  • 15 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:08 AM IST
  • 1/12

मेष- पारिवारिक दायित्व उठाने होंगे. धन के लेन-देन में लाभ होगा. यात्रा से बचें.

  • 2/12

वृषभ- समस्याएं हल होंगी. धन की स्थिति अच्छी रहेगी. शुभ सूचना मिलेगी.

  • 3/12

मिथुन- धन का लाभ होगा. नौकरी में बेहतरी होगी. यात्रा करने से बचाव करें.

Advertisement
  • 4/12

कर्क- तनाव हो सकता है, हड्डियों की समस्या बढ़ सकती है. सेहत पर ध्यान दें.

  • 5/12

सिंह- जीवनसाथी से मधुरता बढ़ेगी, धन की स्थिति ठीक रहेगी. महत्वपूर्ण काम न टालें.

  • 6/12

कन्‍या- सेहत का ध्यान रखें. जीवनसाथी से विवाद हो सकता है. खूब मेहनत करनी पड़ेगी.

Advertisement
  • 7/12

तुला- जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. माता-पिता का स्वास्थ्य बेहतर होगा. नौकरी में सुधार होगा.

  • 8/12

वृश्चिक- मानसिक चिंताएं हो सकती हैं. नया काम करने से बचें. शिवजी की पूजा करें.

  • 9/12

धनु- चिंताएं दूर होंगी. नौकरी की स्थिति ठीक होगी. यात्रा से बचाव करें.

Advertisement
  • 10/12

मकर- करियर की स्थिति उत्तम रहेगी. धन की समस्या हल होगी. शत्रु शांत होंगे.

  • 11/12

कुंभ- नौकरी में सुधार होगा. मतभेद सुलझेंगे. विरोधी परास्त होंगे.

  • 12/12

मीन- स्वास्थ्य का ध्यान रखें. संतान के साथ विवादों से बचें. शिवजी की उपासना करें.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement