राजस्थान: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से कांवड़िया घायल, गुस्साए शिवभक्तों ने हाइवे किया जाम

राजस्थान के खैरथल जिले के किशनगढ़बास में अलवर-भिवाड़ी मेगा हाईवे पर गांव ओदरा के पास शुक्रवार शाम एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने पीछे से एक कांवड़िए को टक्कर मार दी. जिससे वह घायल हो गया और उसकी कांवड़ खंडित हो गई.

Advertisement
घटना के बाद हाइवे पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन करते कांवड़िए.  (Photo: Screengrab) घटना के बाद हाइवे पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन करते कांवड़िए. (Photo: Screengrab)

हिमांशु शर्मा

  • अलवर,
  • 19 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

राजस्थान के खैरथल जिले के किशनगढ़बास में अलवर-भिवाड़ी मेगा हाईवे पर गांव ओदरा के पास शुक्रवार शाम एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने पीछे से एक कांवड़िए को टक्कर मार दी. जिससे वह घायल हो गया और उसकी कांवड़ खंडित हो गई. इस घटना से गुस्साए कांवड़ियों ने हाइवे पर जाम लगा दिया. हालांकि जाम की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कई घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया.

Advertisement

रैणी क्षेत्र के गांव भेड़को कला निवासी खेमराज मीणा ने बताया कि वो हरिद्वार से लौट रहे थे. उनके कांवड़ जत्थे में उनके चाचा भागचंद मीणा भी शामिल थे. इसी दौरान भिवाड़ी अलवर हाईवे पर किशनगढ़बास के पास ओदरा गांव के निकट एक तेज गति से आई पिकअप गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे के बाद आरोपी पिकअप चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि घटना से आक्रोशित कांवड़ियों ने पहले जाटका तिराहा और फिर ओदरा गांव के पास हाईवे पर दो जगह जाम लगा दिया.

यह भी पढ़ें: ग्राउंड रिपोर्ट: सड़कों पर भीड़, ढाबा कारोबारियों में निराशा! कांवड़ मार्ग के होटलों पर ताले क्यों?

सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर जाम खुलवाया और भागचंद मीणा की खंडित कावड़ वापस लाने का आश्वासन दिया. साथ ही घायल कांवड़िए को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. इसके बाद कांवड़िए शांत हुए और पुलिस के आश्वासन के बाद उन्होंने जाम खोला. इस दौरान कई घंटे तक हाइवे पर जाम लगा रहा है व आम आदमी परेशान होते रहे.

Advertisement

कांवड़ियों ने कहा कि पुलिस मौके पर देरी से पहुंची. जिससे आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांवड़ यात्रा को लेकर कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है. इसलिए प्रतिदिन हादसे हो रहे हैं व हादसों की संख्या बढ़ रही है. एक दिन पूर्व भी टपूकड़ा क्षेत्र में कावड़ खंडित होने की घटना सामने आई थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement