बाड़मेर में अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़...60 kg से ज्यादा हेरोइन जब्त

पंजाब पुलिस ने बीएसएफ और राजस्थान पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में सोमवार को राजस्थान के बाड़मेर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक ड्रग कार्टेल को ध्वस्त करते हुए 60 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • बाड़मेर,
  • 30 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

पंजाब पुलिस ने बीएसएफ और राजस्थान पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में सोमवार को राजस्थान के बाड़मेर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक ड्रग कार्टेल को ध्वस्त करते हुए 60 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की. इस बात की जानकारी पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एक न्यूज एजेंसी को दी. 

यादव ने अपराध के लिए पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर से 9 लोगों की गिरफ्तारी का खुलासा किया है. यादव ने कहा कि एक बड़ी कार्रवाई में बीएसएफ और राजस्थान पुलिस के सहयोग से अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने पाक-आधारित तस्कर तनवीर शाह और कनाडा स्थित हैंडलर जोबन कलेर द्वारा संचालित एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल को ध्वस्त कर दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: J-K: कुपवाड़ा में महिला ड्रग तस्कर गिरफ्तार, पुलिस नाका देख फेंकी हेरोइन की पुड़िया

आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस 

साथ ही राजस्थान के बाड़मेर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से 60.302 किलोग्राम हेरोइन की एक बड़ी खेप बरामद कर ली. मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. ये गिरफ्तारी पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर से हुई है. यादव ने कहा कि फिलहाल जांच जारी है. मादक पदार्थ नेटवर्क के तह तक जाने के लिए गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. आरोपियों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे भी हो सकते हैं.  

आपको बता दें कि बीते 25 जून को पंजाब के पूर्व मंत्री और शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया को पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की एक टीम द्वारा उनके अमृतसर स्थित घर पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) मजीठिया के खिलाफ 2021 के ड्रग मामले की जांच कर रही है. ब्यूरो ने पुलिस के साथ मिलकर पंजाब में 25 स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें अमृतसर में नौ स्थान शामिल हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement