J-K: कुपवाड़ा में महिला ड्रग तस्कर गिरफ्तार, पुलिस नाका देख फेंकी हेरोइन की पुड़िया

कुपवाड़ा जिले के कर्नाह क्षेत्र में पुलिस ने एक महिला ड्रग तस्कर शाफिया बेगम को हेरोइन जैसी संदिग्ध सामग्री के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया. वह बगबेला से टंगडार की ओर जा रही थी और पुलिस नाका देखकर बैग फेंकने की कोशिश की. पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पूरे नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
शाफिया बेगम (आरोपी). शाफिया बेगम (आरोपी).

अशरफ वानी

  • कुपवाड़ा,
  • 28 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पुलिस को नशे के खिलाफ अभियान में एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. कर्नाह क्षेत्र में एक अचानक लगाए गए नाके के दौरान पुलिस ने एक महिला तस्कर को हेरोइन जैसी संदिग्ध सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जीएगी.

दरअसल, यह कार्रवाई पुलिस स्टेशन कर्नाह की टीम द्वारा हैदरपद गोमल में की गई. यहां एक विशेष चेकिंग अभियान के तहत नाका लगाया गया था. चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध महिला को देखा जो बगबेला से टंगडार की ओर पैदल आ रही थी. पुलिस टीम को देखकर महिला घबरा गई और अपने हाथ में रखी काली पॉलीथीन बैग को झाड़ियों में फेंक दिया, जिससे पुलिस को शक हुआ.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, अखनूर, पुंछ... LoC पर PAK दाग रहा गोले-मोर्टार, पलायन कर रहे स्थानीय लोग

पुलिस टीम ने तुरंत उस पॉलीथीन को बरामद कर उसकी तलाशी ली. जिसमें हेरोइन जैसी मादक पदार्थ पाया गया. पूछताछ में महिला की पहचान शाफिया बेगम, निवासी कर्नाह के रूप में हुई. पुलिस ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने इस मामले में थाना कर्नाह में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत एफआईआर नंबर 33/2025 दर्ज कर ली है और अब आगे की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस का मानना है कि इस महिला के पीछे एक बड़ा नेटवर्क सक्रिय है, जिसकी कड़ियों को खंगाला जा रहा है.

कुपवाड़ा पुलिस ने एक बार फिर नशा तस्करों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को दोहराया है और आम जनता से सहयोग की अपील की है, ताकि समाज को नशे से मुक्त किया जा सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement