बीच सड़क बंद हुई 15 लाख की EV कार, ई-रिक्शे ने खींचकर पहुंचाया घर- VIDEO

अलवर में एक ईवी कार की चार्जिंग खत्म हो गई. जिससे कार बीच रास्ते में बंद हो गई. ड्राइवर ने उसे स्टार्ट करने की बहुत कोशिश की. लेकिन स्टार्ट नहीं हुई. जिसके बाद मालिक ने एक ई-रिक्शे को बुलाया और ई-रिक्शे ने गाड़ी को खींचकर घर तक पहुंचाया.

Advertisement
बीच रास्ते में ईवी कार के बंद होने से लग गया था जाम. (Photo: Screengrab) बीच रास्ते में ईवी कार के बंद होने से लग गया था जाम. (Photo: Screengrab)

हिमांशु शर्मा

  • अलवर,
  • 01 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

राजस्थान के अलवर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां कुछ दिन पहले खरीदी गई एक टाटा नेक्सन ईवी कार बीच रास्ते बंद हो गई. जिससे सड़क पर जाम लग गया. आनन-फानन में कार मालिक ने ई-रिक्शे वाले को बुलाया. जिसके बाद डेढ़ लाख रुपए के ई-रिक्शे ने रस्सी से खींचकर कार को घर तक पहुंचाया. ई-रिक्शे द्वारा कार को खींचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

दरअसल सरकार ईवी कारों को प्रमोट कर रही है. कार कंपनियां भी तेजी से ईवी कार बना रही हैं. आए दिन बाजार में नई गाड़ियां लॉन्च भी हो रही हैं. लेकिन ईवी कारों के लिए अभी पर्याप्त चार्जिंग के स्टेशन नहीं हैं. साथ ही इनके चार्जिंग के लिए कंपनियों की तरफ से पर्याप्त व्यवस्था भी नहीं की गई है. जिसके चलते कार चालक व आम आदमी परेशान होता है.

यह भी पढ़ें: कार और ई रिक्शा में टक्कर के बाद कैब ड्राइवर की हत्या, लड़ाई देख रहे शख्स को भी लगी गोली

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

शुक्रवार को अलवर के काला कुआं क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी सुभाष अग्रवाल की टाटा नेक्सन ईवी की चार्जिंग खत्म हो गई. ऐसे में ज्योति राव फूले सर्किल पर कार बीच रास्ते में खड़ी हो गई. इससे सड़क पर जाम लगने लगा और वाहन चालकों को आने-जाने में परेशानी होने लगी. जिसके बाद मजबूरी में सुभाष अग्रवाल ने एक ई-रिक्शा बुक किया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे ई-रिक्शा ने गाड़ी को रस्सी से खींचकर घर पहुंचाया.

Advertisement

इस दौरान रास्ते में लोगों ने ई-रिक्शा द्वारा कार खींचने का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह वीडियो अब देश भर में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने ईवी गाड़ियों की पोल खोल कर रख दी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement