कार और ई रिक्शा में टक्कर के बाद कैब ड्राइवर की हत्या, लड़ाई देख रहे शख्स को भी लगी गोली

दिल्ली के लाल किला इलाके में कार और ई रिक्शा के बीच टक्कर होने के बाद उस पर सवार दो लोगों ने कैब ड्राइवर को गोली मार दी. इलाज के दौरान साकिब नाम के चालक की अस्पताल में मौत हो गई जबकि विवाद देख रहे एक शख्स को भी गोली लगी है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
दिल्ली में कैब ड्राइवर की हत्या दिल्ली में कैब ड्राइवर की हत्या

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में लाल किला के पास एक कैब और ई रिक्शा के बीच टक्कर होने के बाद बदमाशों ने कैब ड्राइवर को गोली मार दी. करीब 4-5 राउंड फायरिंग हुई है जिससे कैब ड्राइवर के अलावा वहां मौजूद एक अन्य शख्स को भी गोली लग गई. कैब ड्राइवर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. हमलवार अभी फरार है.

Advertisement

घटना रविवार की रात करीब दो बजे हुई. एलएनजेपी अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि 36 साल के मोहम्मद साकिब को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पेट के ऊपरी हिस्से में गोली लगने की वजह से इलाज के दौरान साकिब की मौत हो गई.

जांच के बाद सामने आया कि लगभग 12.00 बजे रात में एक मारुति वैगनार कार कोडिया पुल से छत्ता रेल क्रॉसिंग की ओर आ रही थी, इसी दौरान एक ई-रिक्शा से उसकी टक्कर हो गई जिसके बाद विवाद शुरू हो गया.

कुछ मिनटों की मारपीट के बाद ई-रिक्शा पर सवार दो लोगों ने ड्राइवर को वाहन से बाहर खींच लिया. इस बीच लोग इकट्ठा होने लगे और कैब ड्राइवर ने दोनों में से एक को पकड़ लिया जो उससे मारपीट कर रहा था. 

Advertisement

हाथापाई के दौरान एक शख्स ने बंदूक निकाल ली और ड्राइवर साकिब समेत वहां मौजूद भिखारी पर गोली चला दी. भीख मांगने वाला लवकुश वहां खड़ा होकर विवाद देख रहा था. राहगीरों ने दोनों पीड़ितों को एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया जहां कैब चालक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच कराई गई है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 302/307 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और जांच कर रही है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement