अजमेर में कम दाम पर मटन बेचने को लेकर खूनी संघर्ष, दुकान मालिक और सहयोगी की चाकू मारकर हत्या

राजस्थान के अजमेर से एक मामला सामने आया है. जहां कम दामों पर मटन और चिकन बेचने को लेकर एक दुकान मालिक और उसके सहयोगी की व्यापारिक प्रतिद्वंद्वियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी.

Advertisement
मटन के रेट को लेकर विवाद में दुकान मालिक और सहयोगी का कत्ल. (File Photo: ITG) मटन के रेट को लेकर विवाद में दुकान मालिक और सहयोगी का कत्ल. (File Photo: ITG)

aajtak.in

  • अजमेर,
  • 16 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

राजस्थान के अजमेर से एक मामला सामने आया है. जहां कम दामों पर मटन और चिकन बेचने को लेकर एक दुकान मालिक और उसके सहयोगी की व्यापारिक प्रतिद्वंद्वियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि चाकू, कांच की बोतलों और बेसबॉल के बल्ले से लैस लगभग 50 लोगों के एक समूह ने रामगंज इलाके में ब्यावर रोड स्थित इमरान की दुकान पर धावा बोल दिया.  इसके बाद लोगों ने उस पर और उसके सहयोगी शाहनवाज़ पर हमला कर दिया. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें: 'चिकन पीस तुझे अधिक मिला या मुझे...' शादी पार्टी इसी बात पर हुई बहस और फिर हो गया मर्डर  

एक ही समुदाय के हैं दोनों ग्रुप

पुलिस ने बताया कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. वहीं, हमले में घायल हुए सात अन्य दुकान कर्मचारियों का इलाज चल रहा है. पुलिस के अनुसार दोनों ग्रुप एक ही समुदाय के हैं और इलाके में उनकी मांस की दुकानें हैं.

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ ने कहा कि मटन और चिकन की कीमतों को लेकर मतभेद था. क्योंकि इमरान इन्हें कम दामों पर बेच रहा था और आरोपी उस पर कीमतें बढ़ाने का दबाव बना रहे थे. इसको लेकर दोनों ग्रुप के बीच whatsapp ग्रुप पर भी चर्चा हुई थी और बहस भी हुई थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement