'चिकन पीस तुझे अधिक मिला या मुझे...' शादी पार्टी इसी बात पर हुई बहस और फिर हो गया मर्डर  

गांव के ही अभिषेक कोप्पड नामक युवक ने अपनी शादी के बाद दोस्तों और परिचितों के लिए एक पार्टी का आयोजन किया था. जिसमें खाने के लिए कई खास पकवान बनाए गए थे और चिकन की भी विशेष व्यवस्था थी. पार्टी में शाम होते-होते मेहमानों की भीड़ जुटने लगी थी. सब कुछ सामान्य चल रहा था. इस सादगी भरे माहौल में चिकन को लेकर कुछ ही पलों में पहले मारपीट हुई और फिर मर्डर हो गया. 

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (Photo: Adobe Stock) प्रतीकात्मक फोटो (Photo: Adobe Stock)

सगाय राज

  • बेलगावी (कर्नाटक),
  • 15 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

कहते हैं कि जश्न का माहौल लोगों को करीब लाता है, लेकिन कभी-कभी मामूली विवाद इतना बड़ा रूप ले लेता है कि खुशियों की जगह मातम पसर जाता है. कर्नाटक के बेलगावी जिले के यरगट्टी कस्बे के पास एक गांव में ऐसी ही एक घटना हुई, जहां शादी के बाद दी गई पार्टी में चिकन के पीस को लेकर हुए विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया. इस मामूली सी बात पर हुए झगड़े में एक 30 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई.

Advertisement

घटना देर रात की है. जब गांव के ही अभिषेक कोप्पड नामक युवक ने अपनी शादी के बाद दोस्तों और परिचितों के लिए एक पार्टी का आयोजन किया था. जिसमें खाने के लिए कई खास पकवान बनाए गए थे और चिकन की भी विशेष व्यवस्था थी. पार्टी में शाम होते-होते मेहमानों की भीड़ जुटने लगी थी. सब कुछ सामान्य चल रहा था. इस सादगी भरे माहौल को कुछ ही पलों में चिकन पीस को लेकर पहले मारपीट हुई और फिर मर्डर हो गया. 

न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की पहचान विनोद मळशेट्टी के रूप में हुई है जबकि आरोपी का नाम विठ्ठल हरुगोप्प है. पुलिस के मुताबिक दोनों पुराने परिचित थे और पार्टी में भी साथ ही थे. दोनों आपस में बैठकर खाना खा रहे थे. इसी दौरान चिकन के पीस को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बहस इस बात पर हुई कि किसे अधिक पीस मिले और किसे कम. शुरुआत में लोगों ने इसे सामान्य कहा-सुनी मानकर नजरअंदाज कर दिया, लेकिन मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता चला गया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में तमतमाए विठ्ठल ने जेब से चाकू निकाला और विनोद के पेट में घोंप दिया. चाकू लगते ही विनोद जमीन पर गिर पड़ा और कुछ ही मिनटों में अधिक खून बहने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के तुरंत बाद भोज का माहौल अस्त-व्यस्त हो गया. हंसी-खुशी के बीच शुरू हुआ आयोजन अब चीख-पुकार और अफरा-तफरी में बदल गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद यरगट्टी थाना क्षेत्र की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी विठ्ठल हरुगोप्प को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी और मृतक दोनों ने शराब पी रखी थी, जिससे मामला और बिगड़ गया. हालांकि इस बात की किसी ने पुष्टि नहीं की है. पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. यह भी देखा जा रहा है कि घटना के समय वहां मौजूद अन्य लोगों की क्या भूमिका थी और क्या किसी ने दोनों को शांत करने की कोशिश की थी या नहीं. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और चश्मदीदों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement